11/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। चाइनीज़ माँझे (धागे) से हुई बालक की मृत्यु पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर परिवारजनों को सांत्वना दी।

चाइना धागे के उपयोगकर्ताओं को भेजा जेल

आपको बता दें कि विगत दिनों मोटरसाइकिल से बाजार जाते समय धागे से रिस कर गला कटने पर एक माशूम की मौत हो गई।

चाइना धागे के उपयोगकर्ताओं को भेजा जेल

यह घटना घटित होने के बाद प्रशासन ने अपनी शक्तियां दिखाई और बाजार में बिक रहे धागे पर रोक लगाने के साथ बेचने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई भी की। कल दोपहर में भी कोतवाली थाना पुलिस द्वारा प्रतिबंधित धागे से पतंगबाजी कर रहे कई लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय कार्यवाही के बाद जेल भेजा गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी