21/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Congress's demonstration and memorandum failed, police did not allow arbitrary action

Congress's demonstration and memorandum failed, police did not allow arbitrary action

कांग्रेस का प्रदर्शन व ज्ञापन हुआ असफल, पुलिस ने नहीं करनी दी मनमानी

कलेक्टर को ज्ञापन देने की जिद नहीं हो पाई पुरी।

अनुविभागी अधिकारी राजस्व श्रीमती रोशनी पाटीदार ने संभाला मोर्चा।

धार। विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस के यूथ कार्यकर्ता आज जिला मुख्यालय एकत्रित होकर त्रिमूर्ति चौराहा से कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्टर को देने के लिए जिद की। इस जिद को पुलिस प्रशासन ने नाकाम कर दिया। हालांकि कांग्रेसियों ने कुछ उपद्रव करने के भी प्रयास किए थे जिसे पुलिस ने विफल कर दिया।

इस पूरे घटनाक्रम में अनुविभागी अधिकारी रोशनी पाटीदार एवं नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्कले ने डटकर मोर्चा संभाल रखा था।

कांग्रेसियों एवं पुलिस के बीच हुई खींचतान में धार नगर के नौगांव थाना प्रभारी सुनील शर्मा के साथ कांग्रेसियों ने झूमा झपटी भी की जिससे उनकी वर्दी अस्त व्यस्त हो गई थी। हालांकि टीआई सुनील शर्मा ने अपनी दबंगई से कांग्रेसियों को खदेड़ दिया और बेरिकेटिंग को तोड़कर अंदर प्रवेश नहीं करने दिया।

Congress's demonstration and memorandum failed, police did not allow arbitrary action

कुछ समय बाद माहौल को गरमाता देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत बाकलवार भी मौके पर पहुंचे कांग्रेसियों ने उनके साथ भी अच्छा शुलुक नहीं किया जिससे बाकलवार नाराज नजर आए और उन्होंने तुरंत ही फोर्स को STF स्पेशल टास्क फ़ोर्स एवं RAPTC बल को बलवा ड्रिल के रूप में तैयार होने का आदेश दिया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के इस आदेश पर समस्त फोर्स बलवा ड्रिल के रूप में दो गुटों में बट गया। जिसमें सशस्त्र बल 20 फीट दूर एवं बलवा ड्रिल के बगैर शस्त्रधारी बाल भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एक्शन मोड में तैनात हो गए।

पुलिस का रवैया देखकर यह लग रहा था कि पुलिस हर तरीके से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे हुड़दंग को कंट्रोल करने के मूड में दिखाई दे रही थी। हालांकि कांग्रेसियों ने पुलिस की शक्ति और तैनाती को देखते हुए अपनी हरकतों को नियंत्रित किया और बाद में अनुविभागीय अधिकारी रोशनी पाटीदार को अपना ज्ञापन सौंपा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी