15/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

क्राइम ब्रांच पुलिस की बड़ी कार्यवाही, ब्राउन शुगर के साथ हिस्ट्रीसीटर आरोपीया सीमा नाथ गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ हिस्ट्रीसीटर आरोपीया सीमा नाथ गिरफ्तार।

इंदौर। आरोपीया के कब्जे से लगभग करीब 516 ग्राम (लगभग आधा किलो) अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए) एवं 48 लाख 50 हजार नगद जप्त।

आरोपी ने पूछताछ में सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का कार्य करना कबूला।

आरोपीय नशा करने एवं बेचने की है आदी।

आरोपी पूर्व में लगभग एक दर्ज़न अपराध में बंद हो चुकी है।

अपराध क्रमांक- 138/2025 धारा- 8/21, 8/29 NDPS एक्ट।

जप्ती स्थल- नाथ मोहल्ला, अहीरखेड़ी इंदौर।

आरोपी का नाम : (1). सीमा नाथ उम्र 32 वर्ष निवासी नाथ मोहल्ला, अहीरखेड़ी इंदौर।

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी – रवि उर्फ काला रघुवंशी उम्र 52 वर्ष निवासी – पंडरीनाथ इंदौर।

जब्त माल का विवरण : – 516 ग्राम (लगभग आधा किलो) “ब्राउन शुगर” एवं 48 लाख 50 हजार नगद जप्त।

घटना का विवरण :- पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं उनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं।। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मनोज श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश कुमार त्रिपाठी एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) राजेश दंडोतिया को इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने वालो की पतारसी कर अंकुश लगाने एवं ऐसे फरार आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शाखा श्री देवेन्द्र सिंह धुर्वे की नेतृत्व में गठित टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की उक्त टीम को सूचना मिली कि ब्राउन सुगर के प्रकरण में फ़रार आरोपीया ड्रग तस्कर सीमा नाथ अपने नाथ मोहल्ला अहीरखेड़ी स्थित घर पर है जो थाना क्राइम द्वारा 3 अलग अलग टीम बनाकर महिला बाल के साथ आरोपीय सीमा नाथ के घर पर सूझबूझ के साथ दबिश दी जो आरोपीय सीमा नाथ घर पर मिली । जिससे महिला बल के समक्ष पूछताछ करते इंदौर शहर रवि काला के साथ मिलकर ब्राउन शुगर अवैध मादक पदार्थ बेचना स्वीकार किया । अवैध मादक पदार्थ के संबंध में आरोपीया से सख्ती से पूछताछ करते पिछले कई वर्षो से अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करना एवं अवैध मादक पदार्थ अपने घर में रखा होना बताने पर क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा घर की विधिवत तलाशी ली गई जो आरोपीया के घर से करीब 516 ग्राम (लगभग आधा किलो) अवैध मादक पदार्थ “ब्राउन शुगर” (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 1 करोड़ रुपए) एवं 48 लाख 50 हजार नगद मिले जो उक्त रुपये अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री से प्राप्त करना बताया जिसे विधिवत जप्त किया गया ।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी