उत्तर प्रदेश। शामली की ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे ने अपनी जांच में मेडिकल स्टोर वाले के खिलाफ कई कमियां पाई।
मेडिकल स्टोर वाले ने माफी मांगी और क्लीन चिट देने के लिए 20 हजार का नजराना देने की पेशकश की, निधि पांडे ने कहा 50 हजार से एक रुपया कम ना लूंगी, दुकान वाला बोला Ma’am 30 हजार ले लीजिए, निधि पांडे बोलीं ए ये क्या बनियों की तरह मोल भाव कर रहा है, 50 हजार देना है तो बोल, नहीं तो मैं कार्रवाई करूं।
इस घटना का वीडियो ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे के असिस्टेंट ने ही बना लिया, और वायरल कर दिया, निधि पांडे अभी सस्पेंड हैं।
शामली उत्तर प्रदेश का एक जिला है। क्या मध्य प्रदेश के धार जिले में भी ऐसा ही हो रहा है।
आपको बता दे की धार जिले में भी कोरोना महामारी के बाद दवाई विक्रेताओं की बाढ़ सी आ गई है। सैकड़ो मेडिकल स्टोर खोल दिए गए हैं। इन मेडिकल स्टोर पर कई सारी कमियां देखने को मिलती है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस व्यक्ति के नाम से ड्रग लाइसेंस होता है, वह व्यक्ति कभी मेडिकल स्टोर पर बैठता ही नहीं है।
यह बात हम नहीं बल्कि सारा जग जानता है, पर क्या करें सिक्कों की खनक के नीचे कुछ नहीं होता। धार जिले में ड्रग इंस्पेक्टर (औषधि निरीक्षक) तो है। लेकिन वह कभी दिखाई नहीं देते हैं, या कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं।
ताजा समाचार (Latest News)
दहेज की वजह से हर साल हजारों बेटियां मौत के मुंह में
मरीज को ATM मानते हैं निजी अस्पताल, बस भर्ती करने से मतलब है; HC
VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल, DSP की पत्नी ने गाड़ी पर काटा केक