उत्तर प्रदेश। शामली की ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे ने अपनी जांच में मेडिकल स्टोर वाले के खिलाफ कई कमियां पाई।
मेडिकल स्टोर वाले ने माफी मांगी और क्लीन चिट देने के लिए 20 हजार का नजराना देने की पेशकश की, निधि पांडे ने कहा 50 हजार से एक रुपया कम ना लूंगी, दुकान वाला बोला Ma’am 30 हजार ले लीजिए, निधि पांडे बोलीं ए ये क्या बनियों की तरह मोल भाव कर रहा है, 50 हजार देना है तो बोल, नहीं तो मैं कार्रवाई करूं।
इस घटना का वीडियो ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे के असिस्टेंट ने ही बना लिया, और वायरल कर दिया, निधि पांडे अभी सस्पेंड हैं।
शामली उत्तर प्रदेश का एक जिला है। क्या मध्य प्रदेश के धार जिले में भी ऐसा ही हो रहा है।
आपको बता दे की धार जिले में भी कोरोना महामारी के बाद दवाई विक्रेताओं की बाढ़ सी आ गई है। सैकड़ो मेडिकल स्टोर खोल दिए गए हैं। इन मेडिकल स्टोर पर कई सारी कमियां देखने को मिलती है, सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस व्यक्ति के नाम से ड्रग लाइसेंस होता है, वह व्यक्ति कभी मेडिकल स्टोर पर बैठता ही नहीं है।
यह बात हम नहीं बल्कि सारा जग जानता है, पर क्या करें सिक्कों की खनक के नीचे कुछ नहीं होता। धार जिले में ड्रग इंस्पेक्टर (औषधि निरीक्षक) तो है। लेकिन वह कभी दिखाई नहीं देते हैं, या कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
महाकुंभ शुरू… पौष पूर्णिमा पर 1 करोड़ श्रद्धालु करेंगे संगम स्नान
पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार
मान गए एकनाथ, यक्ष प्रश्न भविष्य के गर्भ में, गृह से नगर की राह