07/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जहां एक और MY (मोहन यादव) सरकार अवैध कारोबारी अवैध कालोनी एवं अतिक्रमण करियों पर लगातार कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रही है, वहीं धार नगर की नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 21 में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद हैं।

वार्ड क्रमांक 21 अंतर्गत गुप्तेश्वर गली पर शासकीय आम रास्ता में अतिक्रमणकारियों ने निर्माण कर मार्ग को बंद कर दिया है। वहीं इस अतिक्रमण को लेकर श्वेतांबर जैन मंदिर का पिछला रास्ता जो की मंदिर के पूर्व दिशा की ओर हैं उसे भी बंद कर दिया गया है। अतिक्रमणकारियों ने शासकीय रास्ते को खोदकर वहां पर निर्माण कर बीम कालम खड़े कर दिए हैं। नगर पालिका अमले के द्वारा मौके पर जाने के बावजूद भी अतिक्रमण कारियों का निर्माण कार्य जारी है।

आपको बता दे की धार नगर के श्वेतांबर जैन संघ एवं राजेंद्र कुमार कुसुम लता विजयवर्गी द्वारा नपा धार में दिनेश कुमार शर्मा एवं शकुंतला शर्मा के विरुद्ध धार नगर के क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 21 अंतर्गत शासकीय आम रास्ते पर अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण करने की शिकायत लिखित रूप से आवेदन देकर की गई है।

वार्ड क्रमांक 21 के रहवासियों द्वारा थाने पर शिकायत के साथ साथ SDM और पुलिस अधीक्षक को भी सामूहिक रूप से लिखित शिकायत की गई है।

Due to the indifference of the municipality, encroachment and illegal construction continue

आवेदन के अनुसार —

श्वेताम्बर जैन श्री संघ का श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर महात्मा गांधी मार्ग धार पर स्थित है, जिसके पूर्व दिशा में नगरपालिका धार के वार्ड क्रमांक 21 के अंतर्गत शासकीय आम रास्ते के उपयोग हेतु गुप्तेश्वर गली है एवं इस गुप्तेश्वर गली के दक्षिण एवं पूर्व दिशा से लगकर दिनेश कुमार शर्मा एवं शकुंतला शर्मा का आवासीय मकान स्थित है, जिसमें दिनेश कुमार शर्मा एवं शकुंतला शर्मा अपने परिवार के साथ निवास करते है। 

Due to the indifference of the municipality, encroachment and illegal construction continue
लाल घेरे में निर्माण के पूर्व में नपा से निर्मित मार्ग।

यह कि आरोपी दिनेश कुमार शर्मा एवं शकुंतला शर्मा के द्वारा अपने मकान में नवनिर्माण किया जा रहा है, जिसमें आरोपी द्वारा गैरकानूनी तरीके से दादागिरी कर मकान की हद से बडकर शासकीय आम रास्ते के उपयोग हेतु गुप्तेश्वर गली पर लगभग 12 बाय 30 का कमरा बनाने की नियत से गुप्तेश्वर गली में गड्डा खोदकर नीव डालकर कालम खडे किये गये, जिससे श्वेताम्बर जैन श्री संघ का श्री पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पूर्व दिशा में गुप्तेश्वर गली से आना वाला प्राकृतिक प्रकाश एवं वायु बंद हो गई है, आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। 

इसी प्रकार —

शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार विजयवर्गीय एवं कुसुमलता विजयवर्गीय का एक आवासीय मकान इसी गुप्तेश्वर गली में स्थित है, जिसकी पूर्व दिशा में गुप्तेश्वर गली स्थित है, इस कारण शिकायतकर्ता के मकान में भी गुप्तेश्वर गली से आना वाला प्राकृतिक प्रकाश एवं वायु बंद हो गई है, आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया है।

यह कि हम शिकायतकर्ता द्वारा मौके पर आरोपी को समझाने व रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर आरोपी द्वारा अप शब्दों का प्रयोग कर, जान से मारने की धमकी दी गई एवं मारने पर आमादा हुआ एवं आरोपी द्वारा यह धमकी दी गई की मेरे रिश्तेदार धार कलेक्टर कार्यालय में कार्य करते है, इसलिये मेरा कोई कुछ नही बिगाड सकता है, आपसे जो हो वो कर लेना, जहाँ शिकायत करना है वहाँ कर देना। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है और मेरे मामा बहुत बड़े वकील है।

आरोपी द्वारा उनके स्वयं के मकान पर उनके मामा के नाम का बड़ा बोर्ड लगाकर पुरे मोहल्ले में अपनी दादागिरी व दहशत कर रखी है, कभी भी मौके पर वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिससे मोहल्ले में रहने वाले, काम करने वाले की जनहानी हो सकती है, जिसकी पुरी जवाबदारी आरोपी की रहेगी।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि शिकायत पर संज्ञान लेकर आरोपी के विरुद्ध शासकीय आम रास्ते की गली पर अवैध निर्माण किये जाने एवं आम रास्ता रोकने पर शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही की जाय। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!