आबकारी विभाग की कार्यवाही चार पहिया वाहन से 35 पेटी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार।
इंदौर से धार की और लेकर आ रहा था आरोपी, 10 लाख की जप्ती।
धार। अवैध शराब परिवहन को लेकर की जा रही कार्यवाही के तहत आबकारी विभाग ने चार पहिया वाहन से देशी, विदेशी मदिरा सहित बीयर की कुल 35 पेटियों को जब्त किया गया। आरोपी रात के अंधेरे में इंदौर से शराब को लेकर धार की और आ रहा था, सूचना पर सागौर क्षेत्र में आबकारी अधिकारियों ने वाहन को बैरिकेडिंग लगाकर रोका। स्कॉर्पियो वाहन की पिछली सीटों पर पेटियां रखी हुई थी।
आरोपी विनोद पिता सुंदरलाल चौहान निवासी नौगांव शराब परिवहन को लेकर कोई अहम दस्तावेज नहीं बता पाया। ऐसे में आरोपी विनोद के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी गई, अब आरोपी से आबकारी आगे की पूछताछ कर रही है, ताकि अवैध शराब उपलब्ध करवाने वाले आरोपियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा सके।
दरअसल अवैध शराब की बिक्री को ग्राउंड जीरो तक रोकने के लिए पहली बार टास्क फोर्स का गठन किया गया है।
जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए टास्क फोर्स गठित कर टीमें बनाई है। यह टीम धार सहित जिले के सभी वृत्त क्षेत्रों में सक्रिय रहकर अवैध शराब पर कार्रवाई कर रही हैं। इसको लेकर गत दिनों जिला कंट्रोल रूम पर सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली थी, जिसमें अवैध शराब बिक्री व परिवहन रोकने के लिए कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
इसी कड़ी में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में शराब को जब्त किया गया।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्रसिंह जादौन ने बताया कि अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान दबिश कर वृत्त सागौर में इंदौर अहमदाबाद हाईवे पर एक स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक एमपी-09 बीई-1217 से कुल 341.64 बल्क लीटर देसी, विदेशी तथा बीयर मदिरा जप्त किया गया।
वाहन सहित शराब की कुल कीमत 9 लाख 34 हजार रुपए बताई जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही वृत्त सागौर प्रभारी मुनेन्द्र सिंह जादौन द्वारा नवीन विधान अनुसार वीडियो बनाकर विधिवत की गई। आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में उनि राजकुमार शुक्ला तथा आबकारी आरक्षक रामसिंह बमणिया, आशीष माली, संजय मंसारे तथा रीना भंडोले का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ताजा समाचार (Latest News)
जनसंपर्क अधिकारी की हट धर्मिता एवं नियम विरुद्ध कार्य
पुलिस महकमे ने पत्रकारों को सिर्फ अपनी वाहवाही लूटने के लिए समझ रखा
जिला चिकित्सालय के हाल बेहाल, मरीज के हिस्से का फल फ्रूट ब्रेड लड्डू सब गायब