madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। आखिरकार लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद मीडिया के सामने नतमस्तक हुआ आबकारी विभाग, ठेकेदारों द्वारा की जा रही ज्यादती और रुतबा समाप्त।

आपको बता दें कि जब से नई शराब कंपनी ने ठेके लिए थे तब से लगातार बिक्री मूल्य से अधिक में शराब बेची जा रही थी। जिसकी खबरें मध्य भारत लाइव न्यूज़ द्वारा प्रमुखता से दिखाई गई थी। साथ ही सिकवे शिकायतों का दौर भी जारी हुआ था। इन सब बातों के बाद शराब ठेकेदार द्वारा शराब के मूल्य कम कर दिए गए हैं। अब एमआरपी रेट से भी कम में शराब दुकान से शराब बेची जा रही है।

इन सब के पीछे मध्य भारत लाइव न्यूज़ का अथक प्रयास सफल रहा। जिसके द्वारा शराब ठेकेदारों को अपने मनमाने तरीके से मूल्य में की गई वृद्धि को पुनः बंद करते हुए शराब की बोतलों पर मुद्रित अधिकतम बिक्री मूल्य पर बेचने को मजबूर होना पड़ा। इतना ही नहीं कई प्रकार की ऐसी शराब है जिसे मूल्य से काफी कम कीमत में भी बेचा जा रहा है।

शराब दुकान से बिक्री मूल्य से अधिक में शराब बेचने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। जिस पर जांच करवाई गई और एमआरपी रेट की लिस्ट भी चश्मा करवाई गई। प्रत्येक वाइन शॉप पर रेट लिस्ट के लिए बारकोड चश्मा करवाया गया है। अगर अब कोई भी शराब दुकान से बिक्री मूल्य से अधिक में शराब बेचता है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं कार्रवाई की जाएगी। राजकुमार शुक्ला, व्रत अधिकारी धार।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी