सरदारपुर/धार। जीतेन्द्र जैन – क्षेत्र में लगातार हो रही अतिवृष्टि और जल भराव की वजह से किसानों के खेतों में कटी और खड़ी फसले पूरी तरह से खराब होने की कगार पर है। जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है।
कृषक संजय पाटीदार गड़ी वाला, मुकेश कोदा लक्ष्मण और विजय गड़ी वाला सहित अन्य किसानों ने बताया कि विगत नौ – दस दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश से खेत में कटाई के बाद पड़ी फसल, पौधों के अंदर से अंकुरित होकर बाहर निकल रहे है। लगातार बारिश के चलते अधिकतर खेतों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। खेतों में कटी हुई एवं पककर तैयार सोयाबीन की फसल लगातार हो रही बारिश से पौधे पर ही अंकुरित हो रही है।

सोयाबीन की फलियों पर सडन लगकर फंगस लग चुका है। कहीं-कहीं तो फसल गलकर खराब होने लगी है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इस बार वैसे ही उत्पादन कम निकल रहा है, और उस पर भी लगातार बारिश ने फसल को भारी नुकसान पहुँचा दिया है।
आखिर हल्का पटवारी फसलों का निरिक्षण क्यों नहीं रहे है। किसानो के केसीसी लोन पर हर वर्ष बिमा राशि कटती हे, तो किसानो को फसल बिमा की राशि प्रदाय क्यों नहीं की जाती है।
क्या कहते है जिम्मेदार —
उक्त संबंध में जब हल्का पटवारी से चर्चा की गई, तब उन्होंने बताया कि एसडीएम के द्वारा आदेश प्राप्त हुआ है कि 10 दिवस में ग्राम सेवक, बीमा कंपनी एवं पटवारी की टीम द्वारा नुकसानी फसल का मुआयना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी। उसके उपरांत बीमा कंपनी सम्बंधित किसान को फसल बीमा की राशि प्रदाय करेगी। हल्का पटवारी दसई – गोवर्धन भाबर।

ताजा समाचार (Latest News)
अगर आपके घर है शादी, तो सोना खरीदने से पहले इन बातों पर दे ध्यान!
पुलिस थाने से उठाया एक व्यक्ति को मुँह देखती रह गई पुलिस
कोतवाली थाना क्षेत्र में खुलेआम बिक रही अवैध शराब