madhyabharatlive

Sach Ke Sath

किशोरों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजनों को रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता प्रदान।

धार। मंगलवार की शाम को बिजली कड़कने और तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश से बचने के लिए मैदान खेल रहे बच्चे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने फड़के स्टूडियो के बाहरी मैदान में एक नीम के पेड़ के नीचे पहुंचे, उन्हें क्या पता था की वहां पर उनकी मोत इंतजार कर रही है। बच्चे पानी से बचने के लिए खड़े हुए थे की आकाश से तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और कुछ ही सेकण्ड में पेड़ को चीरते हुए बच्चो को अपनी चपेट में लिया। सभी बच्चे जमीन पर गिर गए। बिजली के कारण पेड़ की छाल तक निकल गई।

आपको बता दे की CMHO कार्यालय के सामने एक बड़ा खुला मैदान है। आसपास क्षेत्र के बच्चे यहां दिनभर घूमते खेलते हुए दिखाई देते हैं। मंगलवार शाम के समय करीब 4 बजे के लगभग धार शहर की अर्जुन कॉलोनी में निवासरत पंकज पिता मनोज उम्र 15 वर्ष, गणेश पिता रितेश उम्र 10 वर्ष एवं विजय पिता जसवंत उम्र 10 वर्ष की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। जिला अस्पताल पर तीनों मृतकों का शव परीक्षण किया जाकर, शव परीक्षण के उपरांत मृतकों का मृत शरीर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं शुभम पिता कैलाश उम्र 16 वर्ष का ICU में उपचार जारी है।

प्रत्यक्षदर्शी बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मनोज, गणेश और विजय को डाॅक्टरो ने मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम को आईसीयू में भर्ती किया गया।

पेड की छाल तक निकल गई —

पेड़ के एक हिस्से को चीरते हुए आकाशीय बिजली बच्चों पर गिरी। बिजली से पेड़ की छाल तक निकल गई। घायल शुभम के अनुसार सभी खेल रहे थे, बारिश हुई तो नीम के पेड़ के नीचे आकर खड़े हो गए। अचानक कुछ हुआ और सब जमीन पर गिर पड़े। होश आया तो अस्पताल में था।

एंबुलेंस से अस्पताल लेकर आए —

प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि शाम को अचानक तेज बारिश होने लगी। बच्चे पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी बिजली गिरी। जानकारी लगते ही सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां तीन की मौत की सूचना मिली। एक आईसीयू में भर्ती है।

मासूमों को उठने का कहते रहे परिजन —

हादसे में मृत तीनों बच्चों का घर घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर बताया जा रहा है। बच्चों के बिजली की चपेट में आने की सूचना मिलते ही परिजन तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने बताया कि तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। मृतक की मां सिर पर हाथ रखकर रोते हुए उसे उठने का कहती रही। इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोगों की आंखें भर आईं।

महज 10 से 15 साल ही थी बच्चों की उम्र —

अचानक से गिरी बिजली में चार बच्चे चपेट में आ गए। इसमें पंकज उम्र 15 वर्ष, गणेश उम्र 10 वर्ष एवं विजय उम्र 10 वर्ष की मौत हो गई। घटना में 16 वर्षीय शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका उपचार जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड जारी है।

परिजनों को रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता प्रदान —

धार की अर्जुन कालोनी में आकाशीय बिजली गिरने से तीन किशोरों की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजनों को रेडक्रॉस से 15-15 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई। जनसम्पर्क धार द्वारा प्राप्त जानकारी। 

http://gkb.a6d.mytemp.website/three-killed-one-seriously-injured-due-to-lightning/

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी