madhyabharatlive

Sach Ke Sath

FIR lodged for raping a girl after matching her horoscope

FIR lodged for raping a girl after matching her horoscope

कुंडली मिलाकर लड़की से किया रेप FIR दर्ज

शादी के लिए कुंडली मिलाई, फिर लड़की से रेप करके हो गया फरार।

इंदौर। छत्रीपुरा पुलिस ने 27 वर्षीय युवती की शिकायत पर आरोपित प्रियांशु बड़ौदे पर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। पीड़िता रानीपुरा स्थित जयंत बड़ौदे की दुकान पर नौकरी करती थी। संचालक के बेटे प्रियांशु से दोस्ती हो गई। उसने शादी का बोल कर कुंडली भी मिलाई। फिर संबंध बनाए व फरार हो गया।

पुलिस ने पीड़‍िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती के अनुसार प्रियांशु ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी करने का झूठा वादा किया। यहां तक कि उसकी जन्म कुंडली लेकर मिलान भी करवा लिया।

कुंडली मिलाने से लगा, सचमुच शादी करना चाहता है —

प्रियांशु द्वारा जन्म कुंडली मिलान करवाए जाने से युवती को लगा कि वो सचमुच उससे शादी करना चाहता है। इसके बाद उसने इसी झांसे में उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर जब युवती ने शादी की बात की तो फरार हो गया।

युवती ने यह बात अपने परिजनों को बताई और इसके बाद छत्रीपुरा थाने में प्रियांशु के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.