कांवड़ियों को कार ने रौंदा, 4 की मौत… रात 12 बजे एमपी के ग्वालियर में हुआ भीषण हादसा।
ग्वालियर। ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर शीतला माता मंदिर चौराहे पर मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार ग्लांजा कार ने कांवड़ियों के समूह को उड़ा दिया। हादसे में चार कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार भी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। इस हादसे के बाद मृतकों के स्वजन ने जाम लगा दिया। यहां जमकर हंगामा भी हुआ। मौके पर सीएसपी रोबिन जैन और तीन थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे।
15 लोगों का समूह कांवड़ लेकर निकला था
उत्तम सिंह बंजारा ने बताया कि सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। घाटीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिमरिया स्थित सीडना का चक गांव के रहने वाले लोग हर साल सावन में उटीला के भदावना कुंड से कांवड़ भरकर लाते हैं।
इसके बाद अपने गांव में स्थित शिव मंदिर में कांवड़ चढ़ाते हैं। सालों से यह परंपरा चल रही है। गांव से कांवड़ भरने के लिए लोग 15 लोगों का समूह निकला था। इन लोगों ने कांवड़ भरी। इसके बाद गांव के लिए रवाना हुए।
कुछ लोग कांवड़ लेकर चल रहे थे। जबकि कुछ लोग इनके साथ सहयोग के लिए गए थे। रात करीब 12 बजे यह लोग शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर चौराहे पर पहुंचे। तभी इंदौर की ग्लांजा कार तेज रफ्तार में आई और हादसा हो गया।
कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि कार करीब 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में थी। इसी दौरान कार का अचानक टायर फटा। कार अनियंत्रित हो गई और कांवड़ियों से टकराते हुए कार गड्ढे में जा गिरी।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में पूरन पुत्र गिरवर बंजारा, रमेश पुत्र नरसिंह बंजारा, दिनेश पुत्र बेताल बंजारा और धर्मेंद्र की मौत हो गई। जबकि हरगोविंद बाबागोसाइ, और प्रहलाद घायल हो गए। जिन्हें जयारोग्य अस्पताल भेजा गया है।
साभार नईदुनिया।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन