धार। धारनाथ बाबा के छबीने में परंपरागत ढोल ताशा एवं बाबा की सवारी के आगे साफ सफाई करते धार के नागरिक एवं जन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। धार की यशस्वी विधायक नीना वर्मा जी का भी धारेश्वर हॉस्पिटल परिवार की ओर से गमछा डालकर स्वागत वंदन किया गया।
धार में अपनी स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी रहने वाले धार के साफ स्वच्छ एवं शांत वातावरण वाले चिकित्सालय धारेश्वर चिकित्सालय के द्वारा बाबा के छबीने में भव्य स्वागत किया गया। साथ ही फलाहार भी वितरित किए गए।
आपको बता दें कि विगत 3 वर्षों से अधिक समय से धार शहर में अपनी स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे धारेश्वर हॉस्पिटल के द्वारा धार्मिक आयोजनों में भी सहभागिता की गई।
धारेश्वर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर देवेंद्र सांखला एवं डॉ अभिषेक शर्मा द्वारा मंच लगाकर धारनाथ बाबा के छबीने का भव्य स्वागत किया गया, पुष्प वर्षा की गई साथ ही छबीने में आए श्रद्धालुओं को प्रसादी के रूप में ऋतु फल वितरित किए गए।
ताजा समाचार (Latest News)
जिला चिकित्सालय के हाल बेहाल, मरीज के हिस्से का फल फ्रूट ब्रेड लड्डू सब गायब
मोटर वाइंडिंग की दुकान में चोरी, 2 लाख से अधिक का सामान चुराया
खबरों से बौखलाया नियम विरुद्ध अस्पताल संचालित करने वाला सक्सेना !