अज्ञात कारण से कच्चे मकान में लगी आग, खाने पीने की सामग्री सहित लाखों का हुआ नुकसान।
धार। (अशोक राठौर) नालछा थाना अंतर्गत ग्राम उमरपुरा में एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई जिसमे देखते ही देखते मकान में रखें सामान, नगदी सहित सहित लाखों का सामान राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरपुर निवासी पांडिया पिता गोबरिया के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। जिसमें मकान के अंदर रखें मकान कागज़ और जरूरी दस्तावेजों की पेटी, चांदी एक किलो, बीस हजार रुपए नगद, 5hp सिंचाई की मोटर, सोयाबीन दस क्विंटल, बिस्तर पेटी, खाने के गेंहू सहित कई सामान जल गया।
बताया जा रहा है की घटना के समय सिर्फ बच्चे ही घर पर थे, वहीं घर के सभी बड़े सदस्य काम करने के लिए बाहर गए हुए थे। आग लगते ही गांव के लोगों ने दमकल की टीम को फोन किया। वहीं आसपास के घरों से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। आग इतनी विकराल थी की देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं दमकल की गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?