madhyabharatlive

Sach Ke Sath

अज्ञात कारण से कच्चे मकान में लगी आग, खाने पीने की सामग्री सहित लाखों का हुआ नुकसान।

धार। (अशोक राठौर) नालछा थाना अंतर्गत ग्राम उमरपुरा में एक कच्चे मकान में अचानक आग लग गई जिसमे देखते ही देखते मकान में रखें सामान, नगदी सहित सहित लाखों का सामान राख हो गया।

House fire, loss worth lakhs including food items

प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरपुर निवासी पांडिया पिता गोबरिया के कच्चे मकान में अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई। जिसमें मकान के अंदर रखें मकान कागज़ और जरूरी दस्तावेजों की पेटी, चांदी एक किलो, बीस हजार रुपए नगद, 5hp सिंचाई की मोटर, सोयाबीन दस क्विंटल, बिस्तर पेटी, खाने के गेंहू सहित कई सामान जल गया।

House fire, loss worth lakhs including food items

बताया जा रहा है की घटना के समय सिर्फ बच्चे ही घर पर थे, वहीं घर के सभी बड़े सदस्य काम करने के लिए बाहर गए हुए थे। आग लगते ही गांव के लोगों ने दमकल की टीम को फोन किया। वहीं आसपास के घरों से पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास करते रहे। आग इतनी विकराल थी की देखते ही देखते घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वहीं दमकल की गाड़ी ने पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी