28/04/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Today's program of Chief Minister Dr. Mohan Yadav, 10 March

Today's program of Chief Minister Dr. Mohan Yadav, 10 March

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम 10 मार्च

आज मंडीदीप, सागर, धार और इंदौर के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री। 

भोपाल। प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण कार्यक्रम पीएम-सूरज पोर्टल का शुभारम्भ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 13 मार्च को दिल्ली में आयोजित समारोह में करेंगे। इस दौरान वो देशभर के विभिन्न राज्यों के ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद करेंगे।

धार शहर के रोटरी क्लब ग्राउंड में पीएम सूरज पोर्टल का होगा शुभारंभ, प्रधानमंत्री वर्चुअली देंगे कई सौगात, लाभार्थियों से करेंगे संवाद।

आज सबसे पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रातः 9:15 बजे मंडीदीप, जिला रायसेन में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके बाद दोप 12 बजे बडतुमा जिला सागर में स्थानीय कार्यक्रम में। 

शाम 4 बजे धार में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 
– PM SURAJ पोर्टल का शुभारंभ, (मा प्रधानमंत्री जी वीसी के माध्यम से जुड़ेगें)

– कार्यक्रम में देशभर के लगभग 525 जिलों से सामाजिक रूप से लाभवंचित वर्गों के लाभार्थी वर्चुअली जुड़ेंगे। 

– पीएम-सूरज पोर्टल का शुभारंभ, एक राष्ट्रीय पोर्टल जिसका उद्देश्य वंचित वर्गों को ऋण सहायता प्रदान करने के लिए समाधान प्रदान करना। 

– एक लाख ऋणों की मंजूरी वंचित वर्गों (एससी, ओबीसी, सफाई कर्मचारी) को ऋण सहायता। 

– सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड का वितरण। 

– सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों को पीपीई किट का वितरण कार्यक्रम (रिमोट बटन दबाकर शुभारंभ)

– मा. प्रधानमंत्री जी की लाभार्थियों से बातचीत। 

शाम 6:20 बजे इंदौर, एमवाय अस्पताल के पास स्थानीय कार्यक्रम के बाद रात्रि 7:45 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में दैनिक भास्कर प्राइड ऑफ़ मध्यप्रदेश कार्यक्रम में होंगे शामिल।

रात्रि 8:45 बजे भोपाल निवास पर आगमन। 

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love