30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

I am grateful and thankful to all of you for successfully completing 7 years and entering the 8th year.

I am grateful and thankful to all of you for successfully completing 7 years and entering the 8th year.

सफलतम 7 वर्ष पूर्ण एवं आठवे वर्ष में प्रवेश पर आप सभी का आभार एवं धन्यवाद

संपादकीय लेख। परम आदरणीय एवं सम्मान्य पाठकों आपके प्रेम स्नेह और आशीर्वाद के साथ हमने लगातार 7 वर्षों तक आपको मध्य भारत लाइव न्यूज़ के माध्यम से संचालक एवं संपादक कमल गिरी गोस्वामी के द्वारा लिखित एवं प्रकाशित खबरों का सिलसिला जारी रखा, आगे भी हम आप सभी लोगों के इसी प्रकार प्रेम और स्नेह की कामनाओं के साथ, आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

आपको बताते हुए हमें बड़ा हर्ष हो रहा है कि हमने मध्य भारत लाइव न्यूज़ की शुरुआत 25 फरवरी 2016 में की थी। किन्हीं कारणो से हम इसे कंटिन्यू नहीं कर पाए और पुनः आप सभी के आशीर्वाद से दोबारा हमें अवसर प्राप्त हुआ और हमने 2 अगस्त 2018 को मध्य भारत लाइव न्यूज़ का प्रकाशन एवं प्रसारण प्रारंभ किया। 2018 से लेकर आज तक लगातार हम आपकी सेवा में अग्रसर हैं।

हमें आपको बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि हमने मध्य भारत लाइव न्यूज़ की स्थापना हमारे प्रेरणा स्रोत एवं बड़े भाई तुल्य डॉक्टर आशीष चौहान के मार्गदर्शन में की थी।

शुरुआती दौर में हमें हमारे चैनल हैड बलराम जी राठौड़ एवं हमारे कार्यकारी संपादक राकेश जी साहू, संभागीय ब्यूरो राकेश तिवारी जी एवं हमारे कार्यालय सहयोगी विनोद चौहान मामा का सराहनीय सहयोग हमें प्राप्त हुआ।

2018 से आज तक मध्य भारत लाइव न्यूज़ का काफिला बढ़ता गया। जिस छोटे से पेड़ को लगाने में हमारे आदरणीय आशीष चौहान, विनीत जी चौहान, बलराम जी राठौड़ का सहयोग प्राप्त हुआ आज वह पौधा एक वट वृक्ष की तरह अपनी शाखाएं संपूर्ण मध्य प्रदेश सहित भारत के कई राज्यों में फैल चुका है।

आज आप सभी पाठकों के प्रेम और स्नेह से मध्य भारत लाइव न्यूज़ किसी पहचान का मोहताज नहीं है। मध्य भारत लाइव न्यूज़ एक जाना माना न्यूज वेबसाइट वेब चैनल बन चुका है जो आप लोगों के लिए समाज हीत, राजनीतिक और क्राइम से संबंधित समस्त खबरें आप लोगों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं।

हालांकि यह कटु सत्य है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं मध्य भारत लाइव न्यूज़ के द्वारा जो खबरें आम जनता के हितों के लिए या प्रशासनिक अधिकारियों के कायाकल्प की प्रकाशित की जाती है उनमें कुछ लोग हमारी मेहनत की प्रशंसा करते हैं तो वहीं कुछ लोग हमें गलत भी बताते हैं। हम पहले ही आपको बता चुके हैं कि सिक्के के दो पहलू होते हैं कुछ लोगों को उनके अनुसार न्यूज़ नहीं लगने पर उन्हें बहुत बुरा लगता है। पर क्या करें मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा गया है। मीडिया अपनी भाषा शैली से आप लोगों तक प्रशासनिक या यूं कहें कि लोकतंत्र के तीन स्तंभों के द्वारा किए जा रहे कार्यों को आपके सामने प्रस्तुत करने को ही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहा जाता है।

हम आप सब से करबद्ध निवेदन करते हैं कि आपका ऐसा ही स्नेह और प्रेम मध्य भारत लाइव न्यूज़ पर लगातार बना रहे और हम आप लोगों के लिए हमेशा सच्चाई के लिए बुराई से लड़ते रहेंगे।

एक बार पुनः आप सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही 2018 से आज तक जिन-जिन साथियों द्वारा एन केन प्रकारेण, किसी भी प्रकार से मध्य भारत लाइव न्यूज़ को सपोर्ट किया गया, सहयोग किया गया उन सभी का हम आभार व्यक्त करते हैं।

आपका प्रेम स्नेह और सहयोग ऐसे ही हम पर लगातार बना रहे, इन्हीं कामनाओं के साथ आप सभी को प्रणाम करते हैं।

इसी के साथ 2 अगस्त 2025 को हमारी जीवन यात्रा के भी 39 वर्ष पूर्ण हुए।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी