सफलतम 5 वर्ष पूर्ण होने पर पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं।
संपादकीय- कमलगिरी गोस्वामी (गुरु महाराज) वैसे टीम वर्क और टीम के लिए धन्यवाद या आभार बहुत छोटा शब्द होता है, लेकिन कहते हैं इन छोटे-छोटे शब्दों से टीमवर्क के साथियों को जो खुशी मिलती है, जो उनका उत्साहवर्धन होता है, उससे उनके अंदर कार्य करने का हौसला और भी अधिक बढ़ता है। वह सभी साथी उस कार्य को करने में अपना तन मन दोनों लगा देते हैं।
इसीलिए हम मध्यभारत लाईव न्यूज की समस्त टीम का आभार व्यक्त करते हैं। जिनके येन केन प्रकारेण सहयोग से मध्यभारत लाइव आज इस मुकाम पर पहुंचा है।
आपको बता दें कि मध्य भारत लाइव न्यूज़ का सपना 2016 में इंदौर से हमारे परम मित्र विपुल विजय रेगे जी के साथ में मिलकर देखा गया था। मार्च 2016 में मध्यभारत लाइव की स्थापना हुई थी। उसके बाद कुछ कारणों से लगातार मध्यभारत लाइव न्यूज़ का प्रसारण नहीं हो पाया।
पुनः फिर से दोबारा 1 अगस्त 2018 में हमारे परम मित्र और बड़े भाई तुल्य धार कॉलेज के संचालक डॉ आशीष चौहान जी एवं बलराम जी राठौर के साथ मिलकर पुनः मध्यभारत लाइव न्यूज़ का सपना साकार हुआ और 2 अगस्त 2018 को मध्यभारत लाइव को लाइव प्रसारित किया गया।
उसके बाद मीडिया साथियों के रूप में राजगढ़ से रमेश सिंह जी राजपूत, धार से राकेश तिवारी जी, विनोद राज चौहान जी, राज राठौर जी, राकेश शितोले जी, राकेश साहू जी, कपिल तिवारी जी, नंदिश केलवा जी, बनवीर खेड़दे जी, इंदौर से रितेश बैरागी जी, उज्जैन से बंटी बैरागी जी, छोटा नागदा से पंकज राठौर जी, अलीराजपुर से अब्बास जाम्बुवाला जी, पुनः राजगढ़ सरदारपुर से बबलू बारोड राजपूत, समंदर सिंह बारोड राजपूत, गोपाल निनामा रिंगनोद, कुक्षी बाग से राजेंद्र प्रजापत, लकी जाजू जी, ओमकारेश्वर से ललित दुबे जी, नालछा मांडव से अशोक राठौड़ जी साथ ही पुष्पेंद्र गंगवाल पांडे जी, इसके साथ ही धार से मार साहब अक्षय कुमार परमार जी के साथ हमारी टीम को मजबूती से प्रखर और विधिक जानकारी के लिए सहयोग करने वाले हमारे अधिवक्ता अश्विन कुमार परमार जी आप सभी लोगों ने मध्यभारत लाइव न्यूज़ को अपना न्यूज़ चैनल समझकर जो सहयोग दिया है जिस ऊंचाई पहुचाया है आगे भी आप सभी से यही उम्मीद है कि मध्यभारत लाइव न्यूज़ को आप सभी का प्रेम स्नेह और सहयोग मिलता रहेगा। आप सभी को मध्यभारत लाइव न्यूज़ के सफलतम 5 वर्ष पूर्ण होने पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
नोट अगर किसी साथी का नाम भूलवश इसमें नहीं लिख पाए हैं तो उसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। उनका भी बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद प्रेषित करते है।
आपका अपना पत्रकार साथी कमलगिरी गोस्वामी (गुरु महाराज) संचालक एवं संपादक मध्यभारत लाइव न्यूज़।
इसी के साथ हमारा पत्रकारिता क्षेत्र में अनुभव भी 15 वर्ष पूर्ण हुआ।
और भी खबरें (More News)