01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

रतलाम। होली (धुलेंडी) और रमजान माह का जुमा शुक्रवार को एक साथ होने पर मध्य प्रदेश के रतलाम के शहर काजी अहमद अली ने मुस्लिम समाजजन से अपील करते हुए कहा है कि अगर गलती से कोई हिंदू भाई रंग डाल दे तो बुरा माने बगैर मुस्कुराकर आगे बढ़ जाएं। रमजान माह का ध्यान रखते हुए ज्यादा से ज्यादा नमाज पढ़े, किसी भी तरह के फसाद से बचें। यह अपील शहर काजी ने बाकायदा पत्र जारी करके मुस्लिमों से की है।

  • उनकी ओर से वायरल हो रहे एक अन्य पत्र में मुस्लिम समाजजन को बूढ़ी आपा द्वारा गंदा कचरा फेंकने के वाक्ये का हवाला देते हुए कहा गया है।
  • आका का ईमान गंदे कचरे से खराब नहीं हुआ तो आप उनके उम्मती होने के नाते सब्र रख आगे बढ़ जाएं।
  • हालांकि इस उदाहरण को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी की जा रही है और रंग को कचरे से तुलना बताकर आपत्ति जताई गई है।
  • नतीजतन, शहर काजी अहमद अली ने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया कि उनके द्वारा एक ही पत्र जारी किया गया था।
  • इसमें मुस्लिमों से रंग डाले जाने पर मुस्कुराकर आगे बढ़ जाने की अपील की गई है।
  • इसके अलावा अपील का दूसरा कोई पत्र उनके द्वारा जारी नहीं किया गया है।
  • वह पत्र किसने जारी किया है। इस बारे में उनको कोई जानकारी नहीं है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी