madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Leader of Opposition Umang Singhar had a case of raping his wife

Leader of Opposition Umang Singhar had a case of raping his wife

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर था पत्‍नी से दुष्‍कर्म का केस

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर था पत्‍नी से दुष्‍कर्म का केस, बरी हुए तो फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट पहुंची प्रदेश सरकार। 

जबलपुर। मध्य प्रदेश शासन की ओर से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की गई है। राज्य शासन ने हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसके जरिए सिंघार को दुष्कर्म के आरोप से बरी कर दिया गया था। सरकार ने उस फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट ने पुनर्विचार की मांग की है। दरअसल, उमंग सिंघार की पत्नी ने उनके विरुद्ध वर्ष 2022 में धार के नौगांव थाने में प्रताड़ना और दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज कराई थी। इसके विरूद्ध उमंग सिंघार ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने 21 सितंबर, 2023 को अपना फैसला सुनाते हुए उमंग सिंघार को राहत देते हुए उनके विरुद्ध दर्ज दुष्कर्म की एफआइआर निरस्त कर दी थी। हाई कोर्ट ने कहा था कि पत्‍नी से दुष्कर्म का आरोप साबित नहीं हुआ है।

कांग्रेस ने जनता की समस्याओं का होलिका दहन किया —

  • होलिका दहन की संध्या पर शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रसल चौक पर जनता की समस्याओं की होलिका का दहन किया गया।
  • इस प्रतीकात्मक होलिका दहन के माध्यम से राज्य शासन पर उदासीनता बरतने का कटाक्ष किया गया।
  • इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा, विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व मंत्री तरुण भनोत, पूर्व विधायक संजय यादव, कांग्रेस संसद प्रत्याशी दिनेश यादव, पार्षद संतोष पांडा, अमरीश मिश्रा, अतुल नरेश बाजपेयी, राजेश यादव, नरेंद्र पंगे, प्रवेंद्र चौहान और रितेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
  • सभी नेताओं ने एकजुट होकर प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना की और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
  • युवा कांग्रेस ने युवाओं के अरमानों की होली जलाई इधर दूसरी ओर युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय रजक के नेतृत्व में युवाओं के अरमानों की होली जलाकर राज्य शासन के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।

Leader of Opposition Umang Singhar had a case of raping his wife

  • मालवीय चौक पर सिद्धांत जैन, करन तामसेतवार, सचिन रजक, पंकज पटेल,अमित मिश्रा, स्वर्णिम जैन, शुभांशु कनोजिया, अजय बेन, आकाश तिवारी, मोहित सुफेले, अभिजीत ठाकुर, रोहित दुबे,आयुष लाला, लखन श्रीवास्तव, मोनू खंडेलवाल, यशो बड़कुल, सत्यम तिवारी , सिद्धार्थ साहू, नितेश साहू, सचिन खटीक, मयूर कौशल सहित अन्य उपस्थित थे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.