बदनावर/धार। जिले की बदनावर तहसील अंतर्गत पुलिस और आबकारी विभाग की आंखों के नीचे खुलेआम परोसी जा रही है अवैध शराब। बदनावर तहसील के सबसे व्यस्ततम चौराहो एवं कई होटलों पर खुलेआम शराब परोसी जा रही है, जहां एक ओर आबकारी उपायुक्त के द्वारा सभी होटल संचालकों पर आबकारी एक्ट के अंतर्गत लाइसेंस का प्रेशर बनाया जा रहा है और लगातार आवेश शराब के कार्रवाई की जा रही है आबकारी एक्ट की धारा 34-2 एवं 34-1 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहे हैं। वही इन होटल संचालकों को क्या बार का लाइसेंस जारी किया गया है।
जी नहीं धार जिले की बदनावर तहसील में ऐसे कई होटल संचालक हैं जो खुलेआम उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां। यह लोग सुबह से लेकर देर रात्रि 12:00 से 2:00 बजे तक बे-रोकटोक शराब परोस रहे, इतना ही नहीं विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनके यहां कुछ सरकारी कर्मचारी भी आते हैं, जिन्हें कुछ सुविधाएं फ्री में मुहैया करवाते हैं। साथ ही राजनीतिक संरक्षण का भी उपयोग करते हैं जिसकी वजह से यह लोग बेरोकटोक अपने शुद्ध साकाहारी होटलों पर बार संचालित कर रहे हैं।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े