50 यूनिट रक्त एकत्रित कर हिंदू जागरण मंच ने मनाई शिवाजी महाराज एवं गुरु गोलवलकर की जयंती।
आलोट/रतलाम। (एम: हामिद ईज्जी) हमारे लिए हमारे परिवार के लिए तो हर कोई जीता है। परंतु देश धर्म और समाज के लिए यदि कोई जिया है तो वो है हमारे आदर्श वीर शिवाजी महाराज। जिन्होंने अपनी मां और मातृभूमि के लिए स्वराज्य का संकल्प लिया और उन संकल्प को पूर्ण किया।
यह बात हिंदू जागरण मंच आलोट नगर एवं खंड द्वारा आयोजित छत्रपति शिवाजी की महाराज एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सर संघ चालक गुरुजी गोलवलकर की जयंती के अवसर पर जिला सह संयोजक राघवेंद्र सिंह सोलंकी ने कही।
कार्यक्रम की शुरुवात में जिला संयोजक प्रशांत पहाड़िया जिला प्रचार प्रसार प्रमुख गौरव भेसोटा ने गुरुजी और शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात उज्जैन शासकीय चिकित्सालय की टीम ने रक्त एकत्रित करना प्रारंभ किया।
रक्तदान में युवाओं ने बढ़चढ़ कर सहभागिता की ओर 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। एवं सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
रक्तदान शिविर में खंड संयोजक आनंद सूर्यवंशी, खंड से प्रभु पाटीदार, राकेश शर्मा, मोहित पाठक, दिलीप सिंह, सर्वेश शर्मा, विजय मालवीय, नगर संयोजक धीरज माली, सहसंयोजक गौरव सेन, विशाल मुगिया, गौरव माली, तरुण शर्मा, राजेंद्र सिंह परिहार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से राजेंद्र पिपलोदिया, राहुल सेन, शुभम सेन, राजेंद्र मेवाडा, अनिल भनोपा, जितेंद्र मेवाडा सहित गणमान्य नागरिक नंदकिशोर माली, राकेश पोरवाल, दिलीप सिंह राठौर, सहित कई समाजसेवी उपस्थित थे।
विशेष सहयोग बड़ावदा सेवा एवं रक्तदान संस्था का रहा जिसमे प्रवीण व्यास, रुक्मा डाबी, भाटी मेडम सम्मिलित रहे। हिंदू जागरण मंच खंड एवं नगर टोली आलोट ने सभी का आभार माना।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
RTO ने बच्चों बच्चों के साथ भोजन और ड्रेस वितरित कर मनाया जन्मदिन
नर्सिंग घोटाले में नई परतें खुली, एक साल में 273 कॉलेज अपात्र
गोलीकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल