08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Jaish, Lashkar, Hizbul hideouts destroyed, more than 900 terrorists reported killed

Jaish, Lashkar, Hizbul hideouts destroyed, more than 900 terrorists reported killed

जैश, लश्कर, हिज्बुल के ठिकाने तबाह, 900 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना

आख़िरकार भारत ने ले ही लिया पहलगाम हमले का बदला… जैश, लश्कर, हिज्बुल के ठिकाने तबाह, 900 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की सूचना। 

दिल्ली। आखिर वही हुआ जिसकी पूरे देश को उम्‍मीद थी। भारतीय सेना के जाबांज सैनिकों ने फिर से कर दिखाया। जब सारा देश सो रहा था तब रात पौने दो बजे सेना के वीर रणबांकुरों ने आतंकी की फैक्‍टरी बने पाकिस्‍तान पर एयर स्‍ट्राइक को अंजाम दिया। इसमें कुल 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया है। इसमें 30 आतंकियों को ढेर किया गया है, 55 से अधिक घायल हुए हैं। यह सब ऑपरेशन सिंदूर के तहत किया गया। बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश था। सेना की तरफ से किसी बड़ी कार्यवाही की उम्‍मीद की जा रही थी। आखिर वह खुशखबरी भी सामने आ ही गई।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के नौ आतंकी ठिकानों पर रात में छापेमारी की। यहां 900 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

एक नजर में जान लीजिये क्‍या कुछ हुआ —

  • भारत ने पाकिस्तान और गुलाम-जम्मू-कश्मीर में जैश सरगना मसूद अजहर सहित नौ आतंकी ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक, भारी नुकसान।
  • प्रारंभिक सूचना के अनुसार भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में 12 आतंकी मारे गए और 55 घायल।
  • भारत ने लश्‍कर-ए-तैयबा के मुख्‍यालय पर किया हमला। मसूद अजहर के ठिकाने पर प्रहार।
  • जम्मू के अखनूर क्षेत्र में एक पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमान को मार गिराने की सूचना है। भारत ने पाकिस्तान का GF-17 फाइटर विमान मार गिराया।
  • पाकिस्तानी सेना बोली-मिसाइलें दागी गईं, भारत ने कहा-सिर्फ आतंकी ठिकाने बनाए निशाना, एक्स पर लिखा-न्याय हुआ, जय हिंद।
  • पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा-पांच जगह हुआ हमला, पाकिस्तानी सेना सिर्फ तीन कोटली, बहावलपुर व मुज्जफराबाद बता रही है।
  • पाकिस्तान ने अगले 48 घंटे के लिए अपने सभी हवाई मार्गों को सभी उड़ानों के लिए बंद किया।
  • पाकिस्तानी सेना ने राजौरी और पुंछ में एलओसी पर रात को दागे गोले, एक महिला की मौत।
  • भारत ने किसी भी संभावित हमले से निपटने के लिए सरहदों से लेकर भीतरी इलाकों तक किया अलर्ट।
  • पाकिस्तान ने आपातकाल घोषित किया, लोगों को घरों में रहने को कहा गया।

जम्मू-कश्मीर में एक अज्ञात स्थान से दृश्य, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।

15 दिन के अंदर भारत ने लिया बदला

  • आखिर पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया।
  • भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है। भारत ने बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने सहित नौ आतंकी ठिकानों पर बमबारी की।
  • इस बीच, पाकिस्तानी सेना ने रात को एक बयान में कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुज्जफरााबाद में मिसाइलों से हमला किया है।
  • जबकि भारतीय सेना ने साफ कहा कि हमारी कार्रवाई सिर्फ आतंकी ठिकानों पर की गई है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य शिविरों को निशाना नहीं बनाया गया है।

लश्‍कर के आतंकियों का हुआ सफाया

  • मुजफ्फराबाद में बिलाल मस्जिद, भारतीय मिसाइलों से सक्रिय लश्कर शिविर पर हमला।
  • नियंत्रण रेखा पर तैनात चीनी HQ-9 वायु रक्षा प्रणाली भारतीय मिसाइलों का पता लगाने में विफल रही।
  • 23 लश्कर आतंकवादियों के मारे जाने की खबर।

देखिये एलओसी का नजारा

पुंछ, जम्मू और कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से दृश्य देखिये, जब भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया गया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया।

साभार- नईदुनिया। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!