सरदारपुर/धार। सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कार्य करने पर मध्य प्रदेश राज्य सूचना आयोग के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि राज्य सूचना आयोग के द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग के अंतर्गत आने वाले धार जिले के राजगढ़ नगर के युवा पत्रकार साथी सत्येंद्र सिंह चौहान को सूचना के अधिकार अधिनियम में कार्य करने पर सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान उनको उनके द्वारा विगत सात आठ वर्षो से लगातार सूचना के अधिकार अधिनियम के द्वारा अधिकारियों पर जानकारी के दौरान कमी पाए जाने पर जो कार्रवाई हुई या यों कहे कि जिन अधिकारियों का समय मान वेतन वृद्धि रोकने के साथ-साथ दंडात्मक कार्रवाई भी करवाई गई। जिसमें राज्य सूचना आयोग के द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर संभाग में राजगढ़ के सत्येंद्र सिंह चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
उक्त प्रशस्ति पत्र राज्य सूचना आयोग भोपाल के द्वारा संचालित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रदाय किया गया।
सत्येंद्र सिंह चौहान को यह प्रशस्ति पत्र मिलने पर उनके मित्रों परिवार जनों एवं अधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया और प्रत्यक्ष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?