प्रयागराज/उत्तरप्रदेश। महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। इसका श्रद्धालुओं को लंबे समय से इंतजार था। पौष पूर्णिमा के अवसर पर पहले दिन लगभग 1 करोड़ श्रद्धालु संगम स्नान करेंगे। श्रद्धालुओं को आज से 45 दिन का कल्पवास शुरू हो जाएगा।
12 किमी के एरिये में स्नान की पूरी व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। भक्तों की भारी भीड़ संगम के सभी रास्तों पर देखी जा रही है। ऐसे में वाहनों को 12 किमी दूर ही रोका जा रहा है। श्रद्धालु संगम स्थान तक पहुंचने के लिए 12 किमी दूर तक पैदल चल रहे हैं।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा 60 हजार जवान संभाल रहे हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी लगातार स्पीकर पर श्रद्धालुओं को गाइड कर रहे हैं, जिससे भीड़ को आसानी से मैनेज किया जा सके। कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान चंपे-चंपे पर मौजूद हैं।
भीषण ठंड में विदेशी भक्तो का महाकुंभ को लेकर जुनून देखते ही बन रहा है। एप्पल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी महाकुंभ पहुंची हैं। उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान कर कल्पवास की शुरुआत की।
महाकुंभ 2025 में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन से एक श्रद्धालु निक्की आई हैं। वह महाकुंभ के बारे में कहती हैं कि यह बहुत पावरफुल है। हम यहां गंगा नदी पर आकर बहुत भाग्यशाली हैं।
महाकुंभ में एक रूसी भक्त आई हैं। उन्होंने कहा कि ‘मेरा भारत महान’। भारत एक महान देश है। हम यहां पहली बार कुंभ मेले में आए हैं। यहां हम असली भारत देख सकते हैं। यहां असली शक्ति निहित है। इस पवित्र स्थान की वाइब (अनुभूति) को महसूस कर मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं।
ताजा समाचार (Latest News)
दहेज की वजह से हर साल हजारों बेटियां मौत के मुंह में
मरीज को ATM मानते हैं निजी अस्पताल, बस भर्ती करने से मतलब है; HC
VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल, DSP की पत्नी ने गाड़ी पर काटा केक