ग्वालियर। ग्वालियर के सबसे पाश इलाके सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर में देह व्यापार का अड्डा पुलिस ने पकड़ा है। यहां द हीलिंग हैंड्स मसाज थैरेपी के नाम से संचालित स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा चल रहा था।
जहां पर बंगाल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और ग्वालियर की छह कालगर्ल व दो ग्राहकों को भी पुलिस ने पकड़ा है। स्पा सेंटर के अंदर बाकायदा केबिन बनाए गए थे, जहां बॉडी मसाज की आड़ में गलत काम होता था। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक और मैनेजर को भी पकड़ा है।
इन सभी को पकड़कर महिला थाने भेजा गया है। महिला थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का अड्डा संचालित होने की खबर मिली थी।
ग्राहक बनाकर भेजा —
इसके चलते सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार, सीएसपी हिना खान, महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर और इनकी टीमों को दोपहर में तैयार किया गया। एक युवक को ग्राहक बनाकर यहां भेजा गया। ग्राहक बनकर युवक ने बात की तो मैनेजर देवेंद्र शर्मा कॉलगर्ल उपलब्ध कराने के लिए तैयार हो गया।
यहां दो ग्राहक पहले से मौजूद थे। पुलिस के मुखबिर ने टीम को एसएमएस किया, इसके बाद टीम यहां पहुंच गई। टीम ने दबिश दी तो अंदर अफरा-तफरी मच गई।
भागने की कोशिश की —
कॉलगर्ल और ग्राहकों ने भागने की कोशिश की। महिला पुलिसकर्मियों की टीम भी यहां मौजूद थी। इन्होंने कॉलगर्ल को पकड़ लिया। इन्हें कार्रवाई के लिए महिला थाने भेजा गया। स्पा सेंटर के अंदर 12 केबिन मिले, जहां यह गलत काम हो रहा था।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
खादी पोशाक की कितनी आभा छाई है, छोटे से इस समावेश में सारी संस्कृति समाई है
भ्रष्टाचार छुपाने के लिए नहीं देते है जानकारी, खरीदी का चल रहा खेल !
विधायक के भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, मोके पर मोत