07/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। आखिरकार शिकवा शिकायत के बाद अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंच गया नगर पालिका का अमला।

मामला धार नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 21 का है। जहां पर गुप्तेश्वर गली के अंदर तथा कथित परिवार के द्वारा शासकीय मार्ग पर अतिक्रमण करते हुए अवैध निर्माण कर दिया गया था।

Municipal staff arrived to demolish illegal construction

अवैध निर्माण को लेकर मोहल्ले वालों के साथ-साथ जैन समाज के लोगों ने भी शिकायत प्रस्तुत की थी। जिसको लेकर नगर पालिका टीम किसी निर्णायक स्थिति में नजर नहीं आ रही थी।

आखिरकार जैन समाज के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से उक्त निर्माण का विरोध करने पर नगर पालिका अमला अपनी हरकत में आया।

आपको बता दे की नपा अमले के द्वारा अवैध निर्माण का कुछ हिस्सा सोमवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच तोड़ दिया गया। वहीं अवैध निर्माण कर्ताओं के आश्वासन के बाद कार्रवाई को देर शाम होने की वजह से रोक दिया गया था।

Municipal staff arrived to demolish illegal construction

अब देखना यह होगा कि नगर पालिका टीम संपूर्ण अवैध निर्माण को हटाता है या फिर भाव और प्रभाव के चलते कार्रवाई धरी की धरी रह जाती है।

नगर पालिका अभियंता द्वारा फोन पर चर्चा की गई तब उन्होंने बताया कि टीम के द्वारा वहां पर जाकर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसमें निर्माण करता द्वारा आज मंगलवार शाम तक संपूर्ण अवैध निर्माण हटाने का आश्वासन दिया गया। आज मंगलवार शाम तक उक्त व्यक्ति द्वारा निर्माण कार्य नहीं हटाया गया तो कल सुबह टीम जाकर निर्माण कार्य हटाएगी। विक्रम भाबोर नपा अभियंता (इंजिनियर) 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!