madhyabharatlive

Sach Ke Sath

गंधवानी/धार। गंधवानी थाने के अपराध क्रमांक 142/2022 में 5000 के फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में गंधवानी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

गंधवानी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार साइबर क्राइम टीम धार की मदद से धारा 420, 67, 68, 71 एवं 120 बी आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद काफी समय से फरार चल रहे 5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम दीपक पिता कैलाश चंद्र बैरागी निवासी धार बताया जा रहा है। इसके ऊपर डीसीबी बैंक से लेनदेन में 420 और 120 बी का प्रकरण दर्ज हुआ था।

नवागत थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरे द्वारा बताया गया कि साइबर टीम की मदद से 5000 के इनामी फरार बदमाश दीपक पिता कैलाश चंद्र बैरागी निवासी धार को 420 के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पुलिस डिमांड लिया जाएगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी