madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Not only staff without degree but doctors are also providing treatment in KSS Hospital

Not only staff without degree but doctors are also providing treatment in KSS Hospital

बगैर डिग्री धारी स्टाफ ही नहीं डॉक्टर भी कर रहे हैं इलाज, KSS हॉस्पिटल

नहीं है संचालक के पास डिग्री फिर भी करते हैं इलाज !!

धार। कुछ ही दिन पूर्व नर्सिंग छात्र संगठन ने धार शहर में संचालित KSS हॉस्पिटल के विरुद्ध जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया था। जिसमें बताया गया था कि यहां पर बगैर डिग्री धारी नर्सिंग स्टाफ कार्यकर्ता है। पर यहां तो मामला ही उल्टा है आपको बता दे की KSS हॉस्पिटल के संचालक के पास भी कोई बड़ी डॉक्टरेट डिग्री नहीं है।

नहीं है संचालक के पास डिग्री फिर भी करते हैं इलाज —

विश्वसनीय नहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार KSS हॉस्पिटल के संचालक धर्मेंद्र कुशवाहा के पास कोई भी डॉक्टरेड डिग्री नहीं है। बावजूद इसके धर्मेंद्र कुशवाहा खुद स्वयंभू डॉक्टर बनकर मरीजों का इलाज करते हैं। इतना ही नहीं डॉक्टरी भाषा में कहा जाए तो यह उपचार के दौरान PV मरीज का प्राइवेट पार्ट निरीक्षण भी करते हैं जो कि सिर्फ एक गायनिक डॉक्टर ही कर सकता है या फिर वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ जिसे गायनिक से संबंधित अनुभव हो, पर वहां भी बात यह आती है की डिग्री धारी डॉक्टर को ही प्राइवेट पार्ट का निरीक्षण करना होता है।

यूक्रेन से डिग्री करके आए डॉक्टर भी करते हैं इलाज —

आपको बता दे की नियमानुसार यूक्रेन से डिग्री करने के बाद भारतीय मेडिकल सोसाइटी की एग्जाम पास करना होती है, जिसमें विदेश से एमबीबीएस या डॉक्टरेट डिग्री कर आए डॉक्टरों को वह एग्जाम पास कर भारतीय डिग्री लेना पड़ती है। उसके बाद ही वह भारत के किसी भी चिकित्सालय में अपनी प्रेक्टिस कर सकता है। बावजूद इसके KSS हॉस्पिटल में ऐसे डॉक्टर मौजूद हैं जो यूक्रेन से डिग्री करके आए हैं। उनके पास भारतीय मेडिकल साइंस की कोई डिग्री नहीं है। बगैर भारतीय डिग्री के उपचार करना यह गैरकानूनी होता है।

KSS हॉस्पिटल की कई ऐसी कहानी है जिसे मध्य भारत लाइव न्यूज़ प्रमुखता से दिखाता रहेगा। खबरों का सिलसिला आगे भी लगतार जारी है। अगली खबर में देखिए अगली जानकारी !!

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी