06/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Officials are troubled by the entry of unauthorized vehicles in the court premises

Officials are troubled by the entry of unauthorized vehicles in the court premises

न्यायालय परिसर में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश से अधिकारी होते परेशान

न्यायालय परिसर के मार्ग को बनाया आम रास्ता, लोडिंग वाहन सहित कई अनाधिकृत वाहन करते हैं प्रवेश।

धार। जहां एक और बारिश से आम जनता के साथ किसान भी बोनी करने के लिए परेशान हो रहे है, वहीं एक निजी कंपनी द्वारा फाइबर लाइन बिछाने के चलते पूरे कोर्ट परिसर में गहरी नालियां बना दी गई है।

Officials are troubled by the entry of unauthorized vehicles in the court premises

लगातार हो रही बारिश के कारण कोर्ट परिसर में सभी व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन से आ जा रहे हैं। जिसके कारण कोर्ट परिसर में हमेशा जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है।

गेट को टूटे महीनो हो गए नहीं दे उस और कोई ध्यान —

आपको बता दे की रतलाम रोड तरफ से न्यायालय परिसर में प्रवेश करने के मार्ग पर एक गेट बना हुआ है, जिसके ऊपर लोहे का बेरीकेटिंग लगा था। कई समय से वह बेरीकेट किसी असामाजिक तत्व या किसी व्यक्ति ने अपने वाहन के द्वारा तोड़ दिया था। जिसके कारण अनाधिकृत वाहन, लोडिंग वाहन सहित कई वाहन कोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहे हैं।

Officials are troubled by the entry of unauthorized vehicles in the court premises

नालियों से हो रहा ट्रैफिक जाम —

संपूर्ण न्यायालय परिसर में गहरी नालियों का अंबार लगा है, इसके कारण न्यायालय परिसर में अधिकारियों के वाहन सहित न्यायालय परिसर में अपने कार्य हेतु आने-जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों के आवागमन से न्यायालय परिसर में लगातार जाम लग रहा है। कई बार जिला दंडाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस अधीक्षक के वाहन भी इस जाम में अटक जाते हैं।

Officials are troubled by the entry of unauthorized vehicles in the court premises

नगर पालिका अधिकारी नहीं उठाते फोन —

वहीं इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास डावर से जानकारी हेतु फोन पर संपर्क करना चाहा तब CMO विकास डावर द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

SDM का होगा हस्तक्षेप —

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हम नगर पालिका को सूचना देकर जल्द से जल्द यह नालिया बंद करवाते हैं। साथ ही जब कोर्ट परिसर के अंदर प्रवेश द्वार पर लगे बैरिकेड की बात की गई तो उन्होंने कहा हम दिखवाते हैं। रोशनी पाटीदार – एसडीएम धार।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी