न्यायालय परिसर के मार्ग को बनाया आम रास्ता, लोडिंग वाहन सहित कई अनाधिकृत वाहन करते हैं प्रवेश।
धार। जहां एक और बारिश से आम जनता के साथ किसान भी बोनी करने के लिए परेशान हो रहे है, वहीं एक निजी कंपनी द्वारा फाइबर लाइन बिछाने के चलते पूरे कोर्ट परिसर में गहरी नालियां बना दी गई है।
लगातार हो रही बारिश के कारण कोर्ट परिसर में सभी व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन से आ जा रहे हैं। जिसके कारण कोर्ट परिसर में हमेशा जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है।
गेट को टूटे महीनो हो गए नहीं दे उस और कोई ध्यान —
आपको बता दे की रतलाम रोड तरफ से न्यायालय परिसर में प्रवेश करने के मार्ग पर एक गेट बना हुआ है, जिसके ऊपर लोहे का बेरीकेटिंग लगा था। कई समय से वह बेरीकेट किसी असामाजिक तत्व या किसी व्यक्ति ने अपने वाहन के द्वारा तोड़ दिया था। जिसके कारण अनाधिकृत वाहन, लोडिंग वाहन सहित कई वाहन कोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहे हैं।
नालियों से हो रहा ट्रैफिक जाम —
संपूर्ण न्यायालय परिसर में गहरी नालियों का अंबार लगा है, इसके कारण न्यायालय परिसर में अधिकारियों के वाहन सहित न्यायालय परिसर में अपने कार्य हेतु आने-जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों के आवागमन से न्यायालय परिसर में लगातार जाम लग रहा है। कई बार जिला दंडाधिकारी व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ जिला पुलिस अधीक्षक के वाहन भी इस जाम में अटक जाते हैं।
नगर पालिका अधिकारी नहीं उठाते फोन —
वहीं इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी विकास डावर से जानकारी हेतु फोन पर संपर्क करना चाहा तब CMO विकास डावर द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
SDM का होगा हस्तक्षेप —
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि हम नगर पालिका को सूचना देकर जल्द से जल्द यह नालिया बंद करवाते हैं। साथ ही जब कोर्ट परिसर के अंदर प्रवेश द्वार पर लगे बैरिकेड की बात की गई तो उन्होंने कहा हम दिखवाते हैं। रोशनी पाटीदार – एसडीएम धार।
ताजा समाचार (Latest News)
सितंबर में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई, जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 83 लाख से अधिक
सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं, डॉ सांखला
दुष्कर्म के बाद धर्म परिवर्तन करने का दबाव, नाम बदलकर की थी दोस्ती