10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

17 अगस्त की सुबह 6 से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक रहेगी हड़ताल।

कोलकाता में हुई डॉक्टर की हत्या का करेंगे विरोध।

धार। विगत दिनों आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता की युवा पोस्ट ग्रेजुएट ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर का वीभत्स तरीके से रेप व मर्डर 9 तारीख की रात को हुआ जिससे सारा देश व चिकित्सा जगत सदमे में है।

उक्त घटना के कारण उत्पन्न स्थिति को कोलकाता कॉलेज प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा जानबूझकर हल्के में लिया गया व जांच पड़ताल में जानबूझकर लेट लतीफी की गई व जारी है। पुलिस प्रशासन के देखरेख में ही अनियंत्रित और असामाजिक गुंडों द्वारा सबूत के साथ छेड़छाड़ की गई ओर जारी है, गुंडो की भीड़ ने उस हिस्से में भी तोड़फोड़ की जहां मृतक पीड़िता का शव रखा था।

कोलकाता हाई कोर्ट भी पुलिस प्रशासन की पड़ताल से संतुष्ट नहीं थी व उन्होंने जांच को सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया था।

प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों पर भीड़ द्वारा हमला भी किया जाकर दहशत का माहौल पैदा किया गया।

 

इन सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए इस घृणित कृत्य के विरोध में आई.एम.ए. धार अपने प्रदेश एवं राष्ट्रीय आई एम ए संगठन के निर्देश पर व उनके समर्थन में दिनांक 17/8/ 2024 सुबह 6:00 से दिनांक 18 /8 /2024 की सुबह 6:00 बजे तक हड़ताल पर रहेगा। इस दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन धार के समस्त सदस्य चिकित्सक सभी तरह की सामान्य चिकित्सा सेवा बंद रखेंगे ।

मरीजों की सुविधा के लिए आपातकालीन सेवाएं अस्पतालों में चालू रहेगी।

आई.एम.ए.धार सामान्य जनों को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन धार सामान्य जन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि, महिला संगठनों एवं पत्रकार बंधुओ से भी सहयोग व समर्थन की अपेक्षा करता है ,क्योंकि यह मुद्दा एक चिकित्सक का मुद्दा नहीं वरन सेवारत देश की चिकित्सक बेटी के वीभत्स रेप व मर्डर का मुद्दा है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!