18/09/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Illegal house of 'neta ji' accused of firing 28 rounds demolished

Illegal house of 'neta ji' accused of firing 28 rounds demolished

28 राउंड फायरिंग के आरोपी ‘नेता जी’ की अवैध कोठी जमींदोज

अधिकारियों पर 28 राउंड फायरिंग के आरोपी ‘नेता जी’ की अवैध कोठी जमींदोज, 8 बुलडोजरों ने 3 घंटे में कर दिया ‘खेल’

इंदौर में अरविंदो अस्पताल के पास की जमीन से कब्जा हटाने के दौरान फायरिंग में शामिल सुरेश पटेल की अवैध कोठी प्रशासन ने ध्वस्त कर दी। पिछले दिनों सुरेश के गार्ड ने अधिकारियों पर फायरिंग की थी। सुरेश अब भी फरार है, जबकि गार्ड्स गिरफ्तार हो चुके हैं। प्रशासन ने 3 घंटे में कोठी गिरा दी।

इंदौर। कब्जा हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर फायरिंग कराने वाले आरोपी सुरेश पटेल उर्फ ‘नेता जी’ की अवैध कोठी को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त कर दिया। पिछले दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर अरविंदो अस्पताल की जमीन से कब्जा हटाने पहुंचे तहसीलदार और पटवारी पर भू-माफिया सुरेश पटेल के गार्डों ने करीब 28 राउंड फायर किए थे। गोली चलती देख तहसीलदार और पटवारी वहां से जान बचाकर भागे थे।

क्या था मामला —

दरअसल, 14 अगस्त को अरबिंदो अस्पताल की जमीन से कब्जा हटाने गए तहसीलदार और पटवारी पर वहां मौजूद गार्ड ने फायरिंग कर दी थी। गोलियां चलाने वाले दो गार्ड जय कुमार और जयदीप मिश्रा को 15 अगस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर बंदूकें भी जब्त कर ली थी। वहीं एक गार्ड प्रदीप मिश्रा को पहले दिन ही पुलिस ने पकड़ लिया था जबकि भू-माफिया सुरेश पटेल अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Illegal house of 'neta ji' accused of firing 28 rounds demolished

सुरेश पटेल सहित चार पर इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने रासुका लगाने के आदेश दिए है। जानकारी के मुताबिक जिस जमीन से कब्जा हटाया जा रहा था, वह ईडी में अटैच है। यहां पर कुछ लोगों का कब्जा है। इस जमीन पर कुल 13 मकान हैं, जिसमें 10 खाली हैं जबकि 3 में लोग रह रहे थे।

रविवार को होनी थी सुनवाई —

भू-माफिया सुरेश पटेल अपनी कोठी बचाने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे है। रविवार को अर्जेंट सुनवाई के लिए केस लगा है लेकिन इससे पहले ही प्रशासन ने 3 घंटे में कोठी को जमीदोंज कर दिया। मौके पर 8 से ज्यादा बुलडोजर और पोकलेन मशीन की मदद से 3 घंटे की कार्रवाई में पूरी कोठी को ध्वस्त कर दिया गया।

एसडीएम निधि वर्मा ने बताया कि इस वार्ड में संजीवनी क्लिनिक और आंगनबाड़ी बनना प्रस्तावित था, लेकिन शासकीय भूमि के अभाव में नहीं बनवाया गया था। अतिक्रमण हटाने के बाद अब इस जगह पर आंगनबाड़ी भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव दिया जाएगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.