02/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Opposition to the Prime Minister and Chief Minister, anger is being expressed on flex

Opposition to the Prime Minister and Chief Minister, anger is being expressed on flex

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का विरोध, फ्लेक्स पर निकला जा रहा गुस्सा

धार। आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जंहा एक और शासन प्रशासन कोई चूक नहीं छोड़ना चाह रहा है। जोर-सौर से अपनी तैयारी में जुटे हुए प्रशासन की नाक के नीचे विरोधियों ने दिखाया अपना करतब।

आपको बता दे की बीती रात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के फ्लेक्स को फाड़ा गया। यह फ्लेक्स बदनावर तिलगारा फाटे से लेकर भेंसोला तक लगे हुए है। करीब 80 के लगभग फ्लेक्स अज्ञात लोगों ने फाड़ दिए।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Subscribe