रावलपिंडी पर भारत का ड्रोन अटैक, आज शाम को होने वाला था PSL मैच।
दिल्ली। पाकिस्तान पर आज सुबह भारत ने ड्रोन से जवाबी हमला किया, जिसमें रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम को नुकसान पहुंचा है। 8 मई की रात को यहां पाकिस्तान सुपर लीग का मैच होना था, जो कि अब इस हमले के बाद रद्द हो सकता है।
आपको बता दें कि 7 मई की देर रात पाकिस्तान ने ड्रोन से भारतीय इलाके अवंथिपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नाल, फालोड़ी, उत्तरलाई और भुज में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया था, जिसको भारतीय सेना ने यूएस ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम से नाकाम कर दिया।
भारत के हमलों से पाकिस्तान सहमा —
हमलों का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने 8 मई की सुबह पाकिस्तान के कई जगहों पर मौजूद एयर डिफेंस रडार और सिस्टम पर हार्पी ड्रोन से हमला कर लाहौर में मौजूद एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिया। इन्हीं हमलों में राउलपिंडी स्टेडियम में भी नुकसान पहुंचा है।
जल्द से जल्द देश छोड़ना चाहते हैं विदेशी खिलाड़ी —
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पीसीएल में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी परेशान हैं। वह जल्द से जल्द पाकिस्तान छोड़कर अपने देश लौटना चाहते हैं। आज भारत के राउलपिंडी पर ड्रोन हमले के बाद कराची किंग्स और पेशवार जलमी के बीच का होने वाले मुकाबले को भी कैंसिल कर दिया गया है।
पीसीबी के अधिकारी इस समय तनाव में हैं। वह पीसीएल के बचे मैचों को कराची, दोहा और दुबई में कराने पर विचार कर रहे हैं। इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है।
ताजा समाचार (Latest News)
दहेज की वजह से हर साल हजारों बेटियां मौत के मुंह में
मरीज को ATM मानते हैं निजी अस्पताल, बस भर्ती करने से मतलब है; HC
VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल, DSP की पत्नी ने गाड़ी पर काटा केक