धार। शहर में श्री श्याम हॉस्पिटल के नवीन परिसर के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव परमवीर चक्र से सम्मानित है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में टाइगर हिल पर लड़ाई लड़ते हुए 17 गोलियां खाई लेकिन हार नहीं मानी।
कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव परमवीर चक्र आज दिनांक 23 जून 2024 को शाम 4 बजे धार पहुंचेंगे जिनका कैलाश नगर रहवासी संघ एवं केवलश्री परिवार के द्वारा भव्य स्वागत कैलाश नगर कॉलोनी गेट पर किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता —
इसके बाद 4:30 धार कॉलेज के शहर कार्यालय जाट धर्मशाला के पीछे सुंदरबन कॉलोनी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। यही उनका स्वागत यादव समाज धार के द्वारा किया जाएगा।
वहीं 24 जून प्रातः 10:30 बजे श्री श्याम हॉस्पिटल के नवीन अस्पताल परिसर गर्ल्स कॉलेज के सामने मांडू रोड धार के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ मंचीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा पूर्व केंद्रीय मंत्री रहेंगे साथ ही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, धार विधायक नीना वर्मा, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, भाजपा जिलाध्यक्ष नीलेश भारती उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता धार के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ ए.के.चौधरी करेंगे !
उक्त जानकारी श्री श्याम हॉस्पिटल के संचालक डॉ आशीष चौहान द्वारा दी गई।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?