धार। नालछा थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति की बैठक हुई।
आज रविवार शाम को शाही सवारी, रक्षाबंधन एवं गोगा नवमी को देखते हुए शांति समिति के बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया की सावन माह के अंतिम सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी अपने परंपरागत रूट से ही निकाली जाएगी।
पुलिस जवान व मंदिर समिति के सदस्य को जिम्मेदारी सौपते हुए कई विषयों पर चर्चा की गई। समाजसेवी व नागरिकों से चर्चा करते हुए कहां की रुट पर आने वाले समस्याओं को दूर किया जाएगा।

बिजली के तार साफ सफाई मार्ग के गढ्ढ़े आदि पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेंगे। इसको लेकर समझाइश दी गई। शाही सवारी में डीजे नहीं चलाया जाएंगे।
थाना प्रभारी राहुल चौहान ने नगरवासियों से शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है। बैठक में गणमान्य नागरिक, पत्रकार गण व पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा।

ताजा समाचार (Latest News)
भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का पर्व भाई दूज
अवैध सट्टे का संचालन जोरो से चल रहा, वायरल वीडियो से खुली पोल
इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी नहीं समझ रहे पटाखा व्यापारी, प्रसाशन को बड़े हादसे का इंतजार