madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत क्षेत्र में देर शाम करीब रात्रि 9:00 बजे के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। आपसी भिड़ंत में किया जानलेवा हमला, एक युवक गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार —

फरियादी अजगर पिता सुल्तान जाति मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी इमलीवन धार ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की आज दिनांक 08/11/2024 के रात्री करीब 09.30 बजे मेरा लडका कासिम सेव लेने पास की दुकान पर गया था। सेंव लेकर लोटते समय राजु पिता लतीफ निवासी इस्लामपुरा ने थापड मार दिया और बोला की इस समय दुकान पर क्यो आया, मेरे लडके कासिम ने मुझे घर पर आकर बताया मैं कासिम को लेकर राजु को समझाने गया तो राजु ने मुझे व मेरे लडके कासिम को माँ बहन की नंगी नंगी अश्लिल गालिया देकर बोला की लोटकर वापस क्यो आया है।

उसके बाद कासिम ने हाथापाई करते हुए मेरे लडके कासिम की हत्या करने की नियत से जेब से चाकु निकालकर गले पर, सामने सीने पर, पेट पर, हाथ पर चाकु से प्राण घातक हमला किया। जिससे मेरा लडका कासिम वही पर बेहोश गया।

मेरे द्वारा जोर चिल्लाया गया तब मोहसीन खान व सोहेल आदि मोहल्ले के लोग आ गये जिनको देखकर राजु भाग गया। राजू जाते समय बोला की आज तो बच गया अब किसी दिन जान से खत्म कर दूंगा।

घायल कासिम का इलाज भोज अस्पातल के आईसीयु जारी है।

थाना कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 109 एवं 351(2) में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, फरार आरोपी की तलाश जारी है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी