16/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। सन्नी माली – पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार एवं एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला धार मे स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव व चौकी प्रभारी नारायणसिंह कटारा के नेतृत्व मे टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।

टीम ने स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु चौकी व थाना क्षैत्र मे भ्रमण कर। न्यायालय कुक्षी के प्र.क्रं. 750/2019 धारा 294, 323, 325 भादवि मे फरार आरोपी पुनिया पिता शंकर बामनिया जाति मानकर उम्र 42 वर्ष निवासी बेडवालिया व न्याया. कुक्षी के प्र.क्रं. 51/2019 धारा 376 भादवि मे फरार आरोपी पर्वतसिंह पिता नरेन्द्रसिंह अवास्या जाति मानकर उम्र 26 वर्ष निवासी चिखल्दा बसाहट तथा न्यायालय कुक्षी के प्र.क्रं. 764/2023 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि मे फरार आरोपी धनसिहं पिता पहाडसिंह भुरिया जाति भील उम्र 50 वर्ष निवासी नर्मदानगर व बबुल पिता दिनेश चौहान जाति भील उम्र 21 वर्ष निवासी नर्मदानगर को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया।

उक्त आरोपीगण अपराध घटित कर घटना दिनांक से ही फरार होकर गुजरात मे रहकर मजदुरी कर रहे थे।

टीम में शामिल – निरी. राजेश यादव थाना प्रभारी कुक्षी, चौकी प्रभारी उनि एन.एस कटारा, सउनि भुवान चौहान, सउनि शंकरसिंह तोमर, आर. 852 विरेन्द्र, आर. 90 गोरव, सै. 09 दरियवासिंह की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी