धार। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार धार जिले में स्थित शराब विनिर्माता फैक्ट्री और बॉटलिंग इकाई पर विशेष निगरानी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा इन इकाइयों पर विशेष सशस्त्र बल दिनांक 29/3/24 से तैनात किए गए हैं।
धार जिले के सहायक आबकारी आयुक्त विक्रम दीप सांगर द्वारा बताया गया कि धार जिले के सेजवाया में स्थित शराब विनिर्माता फैक्ट्री मेसर्स ग्रेट गेलियन वेंचर्स लिमिटेड, पीथमपुर स्थित शराब बॉटलिंग इकाई जे.के. एंटरप्राइजेज तथा बोराली स्थित ओएसिस डिस्टलरी लिमिटेड पर 24 × 7 विशेष सशस्त्र बल तैनात कर दिए गए हैं। जो सतत इन इकाइयों पर उपस्थित रहकर इकाइयों पर आने और जाने वाले शराब से लोडिंग प्रत्येक वाहनों की प्रतिदिन चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे।
श्री सांगर ने यह भी बताया कि विशेष सशस्त्र बल इकाई परिसर के आस–पास आकस्मिक भ्रमण कर यह भी सुनिश्चित करेंगे कि किसी तरीके से मदिरा का अवैध रूप से निकास संभव न हो सके तथा निर्वाचन संबंधी सुचिता बनी रहे। इकाइयों पर आने –जाने वाले वाहनों के विस्तृत विवरण का इंद्राज एक पंजी में करने के निर्देश भी सशस्त्र बलों को दिए गए हैं।
इकाईयों में पदस्थ प्रभारी आबकारी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह इन सशस्त्र बलों को उक्त कार्य संपादित करने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करें एवं स्वयं भी इकाइयों में प्रतिदिन होने वाले उत्पादन, प्रदाय एवं अंतिम स्कंध पर विशेष निगरानी रखें।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शहर में फिर चली गोली, घात लगाकर गोलीकांड की घटना
आने वाली 23 सितंबर से मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती हैं !
मध्य प्रदेश में नौकरियों की बरसात, विभिन्न विभागों में 2 लाख पदों पर भर्ती शुरु