धार। कोतवाली थाना पर दर्ज शिकायत क्रमांक 32111250036261 में फरियादी की सासु मां के साथ 53000 रुपये का आनलाईन फ्राॅड किया गया था, चूकि उक्त राशि फरियादी के पत्नी के द्वारा उनके अकाउन्ट से ट्रान्सफर की गई थी, फरियादी को बाद में पता चला कि उनकी सासु मां के साथ फ्राॅड हुआ है।
फरियादी के द्वारा थाना कोतवाली पर आकर आनलाईन फ्राॅड की शिकायत दर्ज करवायी गयी, उक्त शिकायत पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान द्वारा थाने पर संचालित 1930 पोर्टल द्वारा आर. 137 राममूर्ति रावत व सायबर सेल धार की मदद से उक्त राशि जिस अकाउन्ट में गयी थी, उक्त अकाउन्ट को होल्ड करवाया किन्तु उक्त अकाउन्ट से राशि जिला बांरा राजस्थान में ई – मित्र संचालक के अकाउन्ट में ट्रान्सफर हुई थी, उक्त ई मि़त्र संचालक का अकाउन्ट फ्रीज किया गया एवं उसकी जानकारी बैंक से बुलवायी गयी बाद में ई – मित्र संचालक से संपर्क किया गया तो उसके द्वारा बताया गया कि उसको आरोपियों ने खात में राशि ट्रान्सफर कर नगद रुपये लिए थे, किन्तु जिस व्यक्ति ने रुपये डाले थे उसका पता करता हूं, बाद लोकल पुलिस की मदद से आरोपियो के घर पर दबिश दी गई तब जाकर आरोपियों ने उक्त राशि ई मित्र को वापस की गई। बाद राशि थाना कोतवाली के फरियादी को प्राप्त हुई।
महत्वपूर्ण भूमिका—
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुजावल जग्गा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली श्री दीपक चैहान, आर. 137 राममूर्ति रावत व धार सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ताजा समाचार (Latest News)
ASI पति को रंगे हाथ पकड़ा, पुलिस चौकी में ही कर दी जमकर कुटाई
23 नवम्बर रविवार को नगर में होगा भव्य युवा संगम
दिनदहाड़े हमला, कैफे में 20 ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने मचाई तोड़फोड़