04/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद स्वास्थ्य विभाग अमला आया हरकत में, आखिरकार सत्य साइ हॉस्पिटल पर करना ही पड़ी कार्यवाही।

धार। स्वास्थ्य विभाग के शुस्त और लचर रवैया को लगातार उजागर करने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा सत्य साई हॉस्पिटल की जांच के लिए एक दल गठित किया गया था। यह दल 1 सितंबर 2025 को गठित किया गया था। 

दल द्वारा सत्य साईं हॉस्पिटल में कई कमियां पाई गई थी, उन कमियों के ऊपर सत्य साई हॉस्पिटल के द्वारा कार्य कर उन कमियों को दूर करना था। समय अवधि के अंदर सत्य साई हॉस्पिटल के द्वारा उन कमियों को दूर ना किया जाकर लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को जारी रखा गया। इतना ही नहीं आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

पंजीयन सात दिवस के लिए निलंबित —

जिसको लेकर दिनांक 11 सितंबर के दिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शिकायत पर अपडेट दिया गया कि CMHO कार्यालय के आदेश क्रमांक 9701 दिनांक 1 सितंबर 2025 द्वारा पाई गई कमियों के सुधार समय अवधि में नहीं करने पर सत्य साई हॉस्पिटल का पंजीयन सात दिवस के लिए निलंबित किया गया है।

अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस सात दिवस के निरस्तीकरण के द्वारा क्या सत्य साई हॉस्पिटल स्वास्थ्य सेवाएं बंद करता है या फिर राजनीतिक रसूख रखने वाला सत्य साइन हॉस्पिटल का संचालक दिलीप सक्सेना अपने दम खम से स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखता है।

दिलीप सक्सेना अपने आप के संबंध प्रभारी मंत्री से दर्शाता है —

आपको बता दे की धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गी के साथ फोटो खिंचवाकर सत्य साइ हॉस्पिटल का संचालक अपने राजनीतिक रसूख का दबदबा लोगों को दिखाना चाहता है।

कुछ ही समय पूर्व दिलीप सक्सेना ने अपने व्हाट्सएप डीपी पर कैलाश विजयवर्गी के साथ खिंचवाया हुआ फोटो लगा रखा था। लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद  दिलीप सक्सेना ने कैलाश विजयवर्गी के साथ लगाई गई डीपी को हटाकर अपने स्वयं का फोटो लगा दिया।

नियम विरुद्ध संचालित हो रहा है सत्य साई हॉस्पिटल —

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप सत्य साइन हॉस्पिटल संचालित नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप किसी भी चिकित्सालय को तल घर में संचालित होने का नियम नहीं है। देखा जाए तो सत्य साई हॉस्पिटल एक होटल के अंदर संचालित हो रहा है, जो की साफ तौर से तलघर में संचालित है।

नहीं हे OT में लिफ्ट की सुविधा —

इस चिकित्सालय की OT ऑपरेशन थिएटर में मरीजों को लाने ले जाने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी नहीं है और भी कइ ऐसी सुविधाएं नहीं हैं जिनका मध्य भारत लाइव न्यूज़ लगातार प्रकाशन कर रहा है।

जल्द ही सत्य साई हॉस्पिटल को लेकर हम एक बड़ी खबर प्रकाशित करेंगे जिसमें सत्य साई हॉस्पिटल के द्वारा सरकार का लाखों रुपए टैक्स एवं राजस्व चोरी का मामला आपके सामने उजागर होगा।

सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्य साई हॉस्पिटल के संचालक दिलीप सक्सेना के पास किसी प्रकार की कोई डॉक्टरेट डिग्री नहीं है। जबकि यह व्यक्ति स्वयं ही अपने चिकित्सालय में कई प्रकार के उपचार करता है।

राजस्व की चोरी, इनकमटैक्स डिपार्टमेंट नहीं इस प्रकार की कोई जानकारी —

डॉक्टर विजय कुमार शर्मा और बगैर डिग्री धारी डॉक्टर दिलीप सक्सेना की मिली भगत से जो चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है और चिकित्सालय के मालिक एवं संचालक के रूप में डॉक्टर विजय कुमार शर्मा का नाम सामने आ रहा है जो की सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त दोनों चिकित्सक द्वारा आयकर विभाग एवं इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को इस चिकित्सालय की किसी प्रकार की कोई सूचना प्रदान की गई है, या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

मध्य भारत लाइव न्यूज़ हमेशा सत्यता के आधार पर प्रमाणित खबरों का प्रकाशन करता है। आप सभी पाठकों के लिए हम लोग दिन-रात एक करके मेहनत लगन और ईमानदारी के साथ इस प्रकार के फर्जी कृत्य करने वाले डॉक्टरों के काले कारनामों को उजागर करते हैं। अगर आम जनता को लगता है कि हम यह गलत कृत्य कर रहे हैं तो हमें हमारे कांटेक्ट नंबर या हमारी न्यूज़ के नीचे दिए गए फीडबैक में आप हमें अवगत करवा सकते हैं।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी