26/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

रतलाम में स्कूल बस पलटी: कच्चे रास्ते से होकर निकल रही थी, बच्चे सभी सुरक्षित
रतलाम1 दिन पहले।

रतलाम। बिलपांक के पास जमुनिया गांव में मंगलवार सुबह प्राइवेट स्कूल की बस रोड से उतरते हुए पलटी खा गई। बस में 10 से 15 बच्चे थे। बस पलटी होते ही बच्चे घबरा गए। एक छात्रा को मामूली चोट आई है। क्रेन से बस को सीधा किया गया।

School bus overturned: was passing through a rough road

घटना मंगलवार सुबह 8.30 बजे की है। बिलपांक के निजी स्कूल की बस जमुनिया के कच्चे रास्ते से होकर निकल रही थी। रोड सिंगल पट्‌टी थी। रोड के किनारे से बस चालक ने बस को निकालने की कोशिश की। बारिश के कारण जगह गिली व कच्ची होने के कारण बस का आगे का पहिया नीचे की तरफ धंसा। रोड से उतरते हुए बस पलटी खा गई। जैसे इस बात की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे। पहले बच्चों को सुरक्षित निकाला।

सभी बच्चे आसपास के गांव के थे उनके पैरेंट्स भी पहुंच गए थे। एक छात्रा को मामूली चोट होने पर बिलपांक के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए। प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।

School bus overturned: was passing through a rough road

बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कूल संचालक द्वारा दूसरी बस भेजी गई। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। बस की हालात काफी खराब होने की भी बात कही जा रही है।

घटना के बाद आसपास के रहवासियों की भीड़ लग गई। क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी