रतलाम में स्कूल बस पलटी: कच्चे रास्ते से होकर निकल रही थी, बच्चे सभी सुरक्षित
रतलाम1 दिन पहले।
रतलाम। बिलपांक के पास जमुनिया गांव में मंगलवार सुबह प्राइवेट स्कूल की बस रोड से उतरते हुए पलटी खा गई। बस में 10 से 15 बच्चे थे। बस पलटी होते ही बच्चे घबरा गए। एक छात्रा को मामूली चोट आई है। क्रेन से बस को सीधा किया गया।
घटना मंगलवार सुबह 8.30 बजे की है। बिलपांक के निजी स्कूल की बस जमुनिया के कच्चे रास्ते से होकर निकल रही थी। रोड सिंगल पट्टी थी। रोड के किनारे से बस चालक ने बस को निकालने की कोशिश की। बारिश के कारण जगह गिली व कच्ची होने के कारण बस का आगे का पहिया नीचे की तरफ धंसा। रोड से उतरते हुए बस पलटी खा गई। जैसे इस बात की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी तो सभी मौके पर पहुंचे। पहले बच्चों को सुरक्षित निकाला।
सभी बच्चे आसपास के गांव के थे उनके पैरेंट्स भी पहुंच गए थे। एक छात्रा को मामूली चोट होने पर बिलपांक के स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर गए। प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद स्कूल संचालक द्वारा दूसरी बस भेजी गई। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। बस की हालात काफी खराब होने की भी बात कही जा रही है।
घटना के बाद आसपास के रहवासियों की भीड़ लग गई। क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया गया।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
शहर में फिर चली गोली, घात लगाकर गोलीकांड की घटना
आने वाली 23 सितंबर से मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती हैं !
मध्य प्रदेश में नौकरियों की बरसात, विभिन्न विभागों में 2 लाख पदों पर भर्ती शुरु