26/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सूर्य नमस्कार, योगासन प्राणायाम कर अपने आप को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने का संदेश दिया। 

आम नागरिकों को भी योग करने के लिए किया प्रेरित —

जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं उनके स्टाफ को शारीरिक एवं मानसिक  रूप से फिट रहने के लिए योगासन, प्राणायाम एवं कसरत करने के निर्देश दिए थे। 

Senior officials also did sit-ups along with the police personnel

जिला पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में जिला पुलिस लाइन पर सभी वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति एवं उनके साथ में रक्षित निरीक्षक पुरुषोत्तम बिश्नोई के सानिध्य में योग दिवस के उपलक्ष में योग कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मचारी सम्मिलित हुए। 

कुक्षी टी आई  राजेश यादव के द्वारा एसडीओपी कुक्षी सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन में योग दिवस पर फोर्स को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए थाना परिसर में समस्त स्टाफ को सूर्य नमस्कार, योगासन प्राणायाम के साथ ही फिजिकल एक्सरसाइज करवाई गई। जिससे  फोर्स शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहें और अपनी ड्यूटी को मुस्तैदी से कर सके।

Senior officials also did sit-ups along with the police personnel

टी आई राजेश यादव के द्वारा स्टाफ को सूर्य नमस्कार, सर्वांगासन, शीर्षासन, हलासन, धनुरासन, भुजंगासन, चक्रासन, वज्रासन सहित भ्रामरी प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका प्राणायाम के साथ ही सम्मोहन की विधि बता कर बता कर चेतन और अवचेतन मन की शक्तियों से भी अवगत कराया गया। जिससे फोर्स मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रह सके। साथ ही स्टाफ को पुश अप लगवाकर हास्य योग भी करवाया।

टी आई राजेश यादव ने बताया कि इस प्रकार की शारीरिक, यौगिक गतिविधियां, कसरत थाना कुक्षी में निरंतर जारी रहेगी। टी आई ने आम जनता से भी प्रतिदिन योग कर स्वस्थ्य रहने की अपील की हे। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी