madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Major action against those illegally transporting cattle

Major action against those illegally transporting cattle

गोवंश के अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

गोवंश के अवैध परिवहन करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध लगातार कठोरतम कार्यवाही जारी।विगत 05 दिनो में जिले में गोवंश के अवैध परिवहन के विरूद्ध कुल 16 प्रकरणो में 21 आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 16 (आयसर, ट्रक, पिकप, लोडिंग टेम्पो आदि) वाहनो व 141 (गाय, भैस, पाडा, पाडी, बछडे आदि) पशुओ को जप्त करने में सफलता हासिल की।

धार। पुलिस द्वारा विगत 05 दिनो से लगातार 24 घंटे मुख्यमार्ग एवं गोवंश के अवैध परिवहन में उपयोग किए जाने वाले मार्गो को चिन्हित कर विशेष नाकाबंदी की गई। धार पुलिस द्वारा विगत 05 दिवस में गोवंश के अवैध परिवहन के कुल 16 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 16 वाहन (आयसर, ट्रक, पिकप, लोडिंग टेम्पो आदि एवं कुल 141 (गाय, भैस, पाडा, पाडी, बछडे आदि) पशुओ को जप्त किया गया।

गोवंश के अवैध परिवहन के विरूद्ध धार पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण निम्नांनुसार है-

01. दिनांक 15.06.2024 को थाना धामनोद पुलिस द्वारा आरोपी ईरफान पिता गुलाम खान जाति मुसलामन उम्र 33 साल निवासी खड़वानी थाना बलकवाड़ा जिला खरगोन को एक आयसर वाहन क्रमांक MH18BZ8055 में 14 नग भैंस तथा 01 पाड़ा तथा 03 नग छोटे पाडा पाड़ी क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते गिरफ्तार किया एवं आरोपी के विरूद्ध थाना धामनोद में अप.क्र. 471/24 धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

02- दिनांक 16.06.2024 को थाना बदनावर पुलिस द्वारा आरोपी 01. सुनील पिता दलीप जाट उम्र 37 साल निवासी ग्राम कालबा, नांगल चौधरी महेन्द्रगढ़ हरियाणा। 02. राजेश पिता दिनदयाल पामटन जाति माली उम्र 32 साल निवासी डानी कोठी वाली, नांगल चौधरी, महेन्द्रगढ हरियाणा को वाहन क्रमांक RJ32GC7794 में 11 गाये व 10 बछड़े क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकडा एवं आरोपियो के विरूद्ध थाना बदनावर में अप.क्र. 420/24 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

03- दिनांक 16.06.2024 को थाना कानवन पुलिस द्वारा आरोपी 01-राजेन्द्रसिह पिता लादुराम जाति बरबुन्जा उम्र 52 साल 02-राजकुमार पिता हरिसिह जाति बैरागी उम्र 50 साल निवासीगण ग्राम नागल चौधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा को ट्रक क्रमांक RJ 32 GB 2617 में ठुस ठुस कर क्रूरता पूर्वक ट्रक में 11 गाय व 11 बछडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना कानवन में अप.क्र. 420/24 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

04- दिनांक 16.06.2024 को थाना डही पुलिस द्वारा आरोपी 01- भीमसिंह पिता भूरसिंह जमरा जाति भीलाला उम्र 45 साल निवासी ग्राम कवड़ा। 02- गारदीया पिता ऑकरसिंह अलावा जाति भीलाला उम्र 48 साल निवासी कवडा। 03- गोविन्द पिता गारदीया अलावा जाति भीलाला उम्र 21 साल निवासी ग्राम कवडा को पीकप वाहन क्रमांक MP09GH8142 में ठुस ठुस कर क्रूरता पूर्वक पीकअप में 09 छोट बड़े केडे केडी क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं तीनो आरोपियो के विरूद्ध थाना डही में अप.क्र. 158/24 धारा 4, 6/9 गौ वंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11 (घ) पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

05- दिनांक 18.06.2024 को थाना कानवन पुलिस द्वारा आरोपी बलवंत पिता रामस्वरूप जाति जाट उम्र 35 साल निवासी ज‌ट्टो चोपाल के पास पाई थाना पुंडरी जिला केथल हरियाणा को ट्रक क्रमांक HR 45 C 3564 में ठुस ठुस कर क्रूरता पूर्वक ट्रक में 12 गाय व 4 बछडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 307/24 धारा 11घ पशु क्रूरता अधिनियम का पंजीबद्ध किया।

06- दिनांक 19.06.2024 को थाना कानवन पुलिस द्वारा आरोपी रितेश पिता सत्यनारायण डोडिया जाति माली उम्र 27 साल निवासी रिटोडई को छोटाहाथी पिकअप जिसका नम्बर MP11LA1316 में ठुस ठुस कर क्रूरता पूर्वक पीकअप में 03 गाय व 03 बछडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं अप.क्र. 311/24 धारा 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम में पंजीबद्ध किया।

07- दिनांक 19.06.2024 को थाना कानवन पुलिस द्वारा आरोपी सेवादास पिता रामचन्द्र वैष्णव जाति बैरागी उम्र 50 साल निवासी पिंजराया तीसगांव थाना सादलपुर को टेम्पो जिसका नम्बर MP11G4531 में ठुस ठुस कर क्रूरता पूर्वक टेम्पो में 03 गाय व 01 बछडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं थाना कानवन में अप.क्र. 312/24 धारा 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया।

08- दिनांक 19.06.2024 को थाना कानवन पुलिस द्वारा आरोपी विनय पिता पूनाजी वास्केल जाति भील उम्र 45 साल निवासी छटिया थाना तिरला जिला धार को टेम्पो जिसका नम्बर MP11ZG3517 में ठुस ठुस कर क्रूरता पूर्वक टेम्पो में 03 गाय व 03 बछडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं थाना कानवन में अप.क्र. 313/24 धारा 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।

09- दिनांक 19.06.2024 को थाना कानवन पुलिस द्वारा आरोपी फिरोज पिता अबरार खान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी बलखड तहसील कसरावत जिला खरगौन को आईसर वाहन जिसका नम्बर MP09DG6655 में ठुस ठुस कर क्रूरता पूर्वक आयशर में 11 में क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं थाना कानवन में अप.क्र. 314/24 धारा 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।

10- दिनांक 19.06.2024 को थाना कानवन पुलिस द्वारा आरोपी दीपक पिता राधेश्याम प्रजापत उम 30 साल निवासी माकनी को लोडिंग टेम्पो जिसका नम्बर MP11LA17464 से ठुस ठुस कर क्रूरता पूर्वक लोडिंग टेम्पों में 04 केडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं थाना कानवन में अप.क्र. 315/24 धारा 11 पशुओ के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, 56,192 मोटयान अधिनियम का पंजीबद्ध किया।

11- दिनांक 19.06.2024 को थाना धामनोद पुलिस द्वारा आरोपी बाबुसिह पिता उमरावसिह ठाकुर उम 58 साल निवासी राजनगर डी 259 इन्दौर को एक पीकअप वाहन क्रमांक MP09GE6630 में ठुस ठुस कर क्रूरता पूर्वक पीकअप में 05 केडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं अप.क्र.-478/24 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं व 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया।

12- दिनांक 19.06.2024 को थाना धामनोद पुलिस द्वारा आरोपी छोटेलाल पिता लालजी जरीया जाति लाँधी उम्र 45 साल निवासी पठान पिपलिया थाना सिमरौल जिला इन्दौर को एक पीकअप वाहन क्रमांक MP09GG2478 में ठुस-ठुस कर क्रूरता पूर्वक पीकअप में 04 केडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं थाना धामनोद अप.क्र. 479/24 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं व 11 (घ) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया।

13- दिनांक 19.06.2024 को थाना धामनोद पुलिस द्वारा आरोपी जीवन पिता कुंवरजी राठौड जाति तेली उम्र 45 साल निवासी बापू नगर आगर रोड़ उज्जैन थाना चिमनगंज मण्डी जिला उज्जैन को एक पीकअप वाहन क्रमांक MP09GF3927 में ठुस-ठुस कर क्रूरता पूर्वक पीकअप में 03 बैल क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं थाना धामनोद अप.क्र. 480/24 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं व 11 (घ) पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया।

14- दिनांक 19.06.2024 को थाना धामनोद पुलिस द्वारा आरोपी सुनिल पिता राधेश्याम बारिया उम्र 25 साल निवासी गोकन्या थाना सिमरौल जिला इन्दौर को एक पीकअप वाहन क्रमांक MP09GG9454 मे ठुस-ठुस कर क्रुरता पूर्वक पीकअप में 04 बैल क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं थाना धामनोद में अप.क्र.481/24 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं व 11 (घ) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।

15- दिनांक 19.06.2024 को थाना धामनोद पुलिस द्वारा आरोपी जगदीश पिता जुवानसिह मेड़ा जाति भील उम्र 28 साल निवासी ग्राम बरदरी पड़ाव थाना सिमरोल जिला इन्दौर को एक पीकअप वाहन क्रमांक MP09GG2908 में ठुस-ठुस कर क्रूरता पूर्वक पीकअप में 04 केडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं थाना धामनोद में अप.क्र. 482/24 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं व 11 (घ) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।

16- दिनांक 19.06.2024 को थाना धामनोद पुलिस द्वारा आरोपी। 01- चन्दर पिता गणपत भाबर जाति भील उम्र 25 साल निवासी पठान पिपल्या थाना सिमरौल जिला इन्दौर। 02-मुन्नालाल पिता लालजी जाति लाँधी उम्र 55 साल निवासी पठान पिपल्या थाना सिमरौल जिला इन्दौर को एक पीकअप वाहन क्रमांक MP09GH5407 में ठुस-ठुस कर क्रूरता पूर्वक पीकअप में 04 केकेंडे क्रूरता पूर्वक ठूस कर बेचने हेतु ले जाते हुए पकड़ा एवं दोनो आरोपियो के विरूद्ध थाना धामनोद में अप.क्र. 483/24 धारा 4,6,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं व 11 (घ) पशुओ के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि गोवंश के अवैध परिवहन के विरूद्ध धार पुलिस की कठोरतम कार्यवाही आगामी दिनो में भी लगातार जारी रहेगी।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.