26/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

SDOP ने महिला मित्र बनकर व टी.आई ने मुस्लिम वेश भूषा धारण कर लूट के आरोपियों को जाल में फंसाकर पकड़ा।

धार। नालछा थाना क्षैत्र स्थित बगड़ी फाटे के आगे मांडव-धार रोड़ पर दिन में करीब 3.40 बजे मोटर सायकल पर जा रहे फायनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट कुलदीप के साथ तीन अज्ञात युवकों व्दारा बाईक पर लात मार कर गिराकर लूट की घटना को अंजाम दिया था।

घटना के बाद से ही अज्ञात आरोपी फरार थे। जिनको पकड़ना पुलिस के लिये चुनौती बनी हुई थी। जिसके लिये अनुविभागी अधिकारी पुलिस धामनोद मोनिका सिंह ने योजना बनायी जिसके तहत एसडी.ओ.पी महिला मित्र बनी औ थाना प्रभारी नालछा ईश्वरसिंह मुस्लिम युवक की वेश भूषा में तैयार होकर पलाश चौराहे से बस में बैठकर आरोपी व्दारा बताये स्थान पर रवाना हुए।

आरोपीगणों व्दारा SDOO से महिला होने के संबंध में विडियो काल कर पुष्टि की उसके उपरांत आरोपीगण द्वारा मिलने का स्थान बताया उक्त स्थान की सूचना लगने पर नालछा थाने से आर 1030 राहुल, आर 1133 नवीन राठौर, थाना सेक्टर 01 से आर 1044 सचिन सोनेर, पीथमपुर से प्र.आर 463 सूरज तिवारी आर 872 शलेंद्र भदौरिया को तत्काल सूचना देकर तय स्थान पर लगाया, इसी बीच आरोपीगण से एसडी.ओ.पी धामनोद मोनिका सिंह लगातार सम्पर्क कर मिलने पर उनको बुलाने का प्रयास किया जा रहा था।

आरोपीगण द्वारा महिला मित्र से मिलने में ज्यादा समय लग रहा था इसी बीच किसी को शंका न हो इसलिये टी.आई नालछा द्वारा गन्ने के रस का कचरा साफ किया जा रहा था। पुलिस स्टाफ में कुछ के द्वारा बस का इंतजार किया जा रहा था। वहीं कुछ ढ़ाबे पर गिलास धो रहे थे, सभी सतर्क थे।

The actions of the women SDOP became a topic of public discussion

इसी बीच तीनों आरोपी —

1.योगेश पिता प्रकाश उम्र 22 साल निवासी ग्राम भोपावर थाना सरदारपुर।

2.जीवन पिता जगदीश उम्र 24 साल निवासी ग्राम मेंहदीखेड़ा थाना मांडव।

3.संजय पिता भेरुसिंह उम्र 21 साल निवासी मांडव बाईक पर आये महिला मित्र से बात करने का प्रयास किया वैसे ही पहले से सतर्क पुलिस बल के द्वारा एसडी.ओ.पी का ईशारा पाते ही तीनों को धरदबोचा।

आरोपियान क्रमश ;-

(1)संजय पिता दितिया भाभर भील उम्र 24 साल निवासी नीलकंठ मान्ङव तथा।

(2) ने अपना नाम रवि पिता सुखराम सुरताने भील उम्र 21 साल निवासी नीलकंठ मान्ङव।

(3) जीवन पिता जगदीश जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम मेंहदीखेड़ा थाना मांडव।

(4) योगेश पिता प्रकाश गड़िया जाति पटलिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम भोपावर थाना सरदारपुर।

(5) संजय पिता भेरुसिंह सिंगारे जाति भील उम्र 20 साल निवासी नीलकंठ मांडव थाना मांडव।

पांचो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों द्वारा लूट कि गई कुल राशी 55,779 रुपए मे से 28,300/- रुपए एवं घटना मे प्रयुक्त दो मो.सा. तथा फरियादी से छीना गया सैमसंग कंपनी का टेबलेट बरामद किया गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी