22/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The dispute between Karni Sena and the Muslim community led to vandalism of several vehicles and the firing of tear gas shells.

The dispute between Karni Sena and the Muslim community led to vandalism of several vehicles and the firing of tear gas shells.

करणी सेना और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद कई वाहनों में तोड़फोड़, आंसू गैस के गोले छोड़े गए

सीहोर के अलीपुर में करणी सेना और समुदाय विशेष के बीच विवाद, पथराव व वाहनों में तोड़फोड़; पुलिस ने संभाला मोर्चा।

सीहोर। जिले के आष्टा तहसील के अलीपुर क्षेत्र में रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते बड़े विवाद में बदल गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि पथराव हुआ और सड़क किनारे खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

कई थानों का भारी पुलिस बल मौके पर तैनात —

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरदा से लौट रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं और समुदाय विशेष के कुछ लोगों के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था। कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू हो गया। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों को भी निशाना बनाया गया। घटना की सूचना मिलते ही आष्टा और पार्वती थाना सहित आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

आंसू गैस के गोले छोड़े गए —

रात पौने 11 बजे तक माहौल पूरी तरह शांत नहीं हो सका था। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से किसी के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया था। इस संबंध में आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

वहीं पार्वती थाना प्रभारी हरिसिंह परमार ने कॉल तो अटेंड किया, लेकिन मौके पर भीड़ अधिक होने के कारण स्पष्ट बातचीत नहीं हो पाई। पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।

साभार – नईदुनिया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!