धार। जिले में अपराधों में कमी लाने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाली टीम जिसने जिला पुलिस कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के अपराधियों में खोफ़ के साथ-साथ अपराधों में भी कमी लाई है। उक्त टीम के सभी सदस्यों को जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में किला मैदान पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अधिकारी एवं पदाधिकारीयों का सम्मान किया गया। इसी सम्मान की कड़ी में जिला पुलिस कप्तान की टीम साइबर क्राइम ब्रांच धार कों भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
साइबर क्राइम ब्रान्च प्रभारी भेरू सिंह देवड़ा एवं उनके सहायक राम सिंह गौर व प्रधान आरक्षक राजेश सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक सर्वेश सिंह सोलंकी, प्रधान आरक्षक विजय सिंह भाटी, आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान, आरक्षक शुभम शर्मा, आरक्षक तरुण सिंह बेस, आरक्षक राहुल जायसवाल, आरक्षक बलराम भंवर, आरक्षक अंकित रघुवंशी, आरक्षक भानु प्रताप सिंह सहित संपूर्ण टीम जिसमें साइबर क्राइम के सभी अधिकारी कर्मचारीयों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संपूर्ण टीम ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सम्मान पाने के बाद अपने आप को गौरवान्वित महसूस किया। सम्मान मिलने पर टीम का उत्साहवर्धन हुआ ओर टीम के अंदर और अधिक मेहनत लगन व रुचि के साथ कार्य करने की भावना को प्रबल हुई।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?