दशनाम गोस्वामी समाज के समाजजनों ने एकजुट होकर कुटुंब प्रबोधन और संस्कृति को दिया बढ़ावा, प्रतिभाओं का किया सम्मान।
अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज युवा शाखा ने किया 200 से ज्यादा छात्र- छात्राओं और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले समाज गौरव का सम्मान।
आयोजन में हजारों समाजजन माता एवं बहनों सहित हुए सम्मिलित।
इंदौर। आज 24 अगस्त 2025 रविवार के दिन अखिल भारतीय 10 नाम गोस्वामी समाज संगठन के द्वारा समाजजन जिन्होंने अपने-अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया उन सभी समाज बंधुओ को इंदौर में सम्मानित किया गया।
इस गरिमामय कार्यक्रम में 10 नाम गोस्वामी समाज के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत धर्मेंद्र पुरी गोस्वामी जी की अध्यक्षता एवं गरिमा में उपस्थिती में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश गिरी गोस्वामी जी, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र भारती गोस्वामी जी उज्जैन एवं युवा शाखा के प्रदेश अध्यक्ष कमलापुरी गोस्वामी जी निज सहायक इंदौर सांसद शंकर लालवानी जी, नगर पालिका अध्यक्ष अनीता महेश गिरी गोस्वामी एवं मंदसौर भाजपा उपाध्यक्ष प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी के द्वारा स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
दशनाम गोस्वामी समाज ने एकजुट और संगठित होकर कुटुंब प्रबोधन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिभाओं का सम्मान किया यह समाज का सराहनीय कार्य है, सम्मान से प्रतिभाओं का हौसला बढ़ता है। युवा संस्कारित होकर धर्म – संस्कृति के मार्ग पर लगातार चले, समाज हमेशा अलग जगाने का कार्य करता है। यह बातें अतिथियों ने अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज इंदौर युवा शाखा द्वारा आयोजित स्वर्गीय प्रेम नारायण पुरी अलंकरण प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में कही।
कुटुंब प्रबोधन को बढ़ावा देने के लिए अमितेश नगर स्थित शक्खर पैलेस में आयोजित समारोह में 200 से ज्यादा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी धर्मेंद्र पुरी गोस्वामी जी महाराज, अखिल भारतीय दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ महेश गिरी गोस्वामी, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, अभा दशनाम गोस्वामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महंत राजेंद्र भारती गोस्वामी उज्जैन, श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी मंदसौर, श्रीमती अनीता महेश पुरी गोस्वामी देपालपुर सहित अन्य अतिथियों ने आयोजन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की।
गोस्वामी समाज ने 150 से ज्यादा भावी युवा पीढ़ी, प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओ को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। 50 से ज्यादा खेल गतिविधि, कृषक, व्यापारी, डॉक्टर, वकील, शिक्षक सहित अन्य क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजजनों का भी सम्मान किया।
समारोह में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि युवाओं ने अच्छे अंक प्राप्त किए उनका सम्मान किया, सभी प्रतिभाएं समाज का नाम रोशन करे, लगन के साथ कार्य करे। जीवन में अच्छे कार्य करे। युवा देश और समाज की धरोहर बनेंगे।
महामंडलेश्वर धर्मेंद्रपुरी महाराज ने कहा कि गोस्वामी समाज के समाजजन देश के हर कोने में है, युवा संस्कारित होकर धर्म संस्कृति के मार्ग पर चले। समाज हमेशा अलख जगाने का कार्य करता है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गिरी जी ने कहा कि गोस्वामी समाज हमेशा संगठित होकर कार्य करता है, प्रतिभाओं का सम्मान करना वंदनीय पहल है, कुटुंब प्रबोधन को लगातार बढ़ावा दिया जाएगा।
आयोजन में कुटुंब प्रबोधन को बढ़ावा देने के लिए चर्चा भी हुई, सालभर विभिन्न आयोजनों को लेकर भी रूपरेखा बनी।
आयोजन में भोपाल, खंडवा, धार, बुरहानपुर, जबलपुर, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, अंजड, बड़वानी, मनावर, झाबुआ सहित अन्य शहरों से बड़ी संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए।
ताजा समाचार (Latest News)
जनसंपर्क अधिकारी की हट धर्मिता एवं नियम विरुद्ध कार्य
पुलिस महकमे ने पत्रकारों को सिर्फ अपनी वाहवाही लूटने के लिए समझ रखा
जिला चिकित्सालय के हाल बेहाल, मरीज के हिस्से का फल फ्रूट ब्रेड लड्डू सब गायब