madhyabharatlive

Sach Ke Sath

के.एस.एस अस्पताल संचालक स्वास्थ्य विभाग के मुंह पर बार-बार मार रहै तमाचा, खुद फर्जी चिकित्सक बन कर रहै मरीजो का इलाज़!

स्वास्थ्य विभाग को ठेंगा बताकर खुद को समझा रहा MBBS चिकित्सक और पैथोलॉजी रिपोर्ट जांच कर मरीज को दे रहा मैडिसन लेने का अंधाधुंन ज्ञान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

धार। शहर के मांडू रोड पर स्थित KSS हॉस्पिटल पुनः एक बार सुर्खियों में है। यह अस्पताल हर बार नए-नए घोटाले में शामिल पाया जाता है।

इस बार तो एक सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। जहां अस्पताल का मालिक खुद को समझ बैठा है योग्य चिकित्सक और बिना किसी भय के कर रहा मरीजों का इलाज।

मामला कुछ यू है की धार के एक निजी केएसएस अस्पताल का मालिक धर्मेद्र कुशवाह जो चिकित्सक बन कर रहा है इलाज।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह चिकित्सा खुद महिलाओं की जांच भी करता है जिसे मेडिकल भाषा में PV कहते हैं। वहां पर पहले भी कई अनियमिताएं पाई गई थी। कई बार इस अस्पताल पर जांच कमेटी द्वारा जांच कर अनीता पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

पुनः गैर कानूनी कार्य कर जेल की हवा खाने का शोक रखते है संचालक।

अस्पताल मालिक धर्मेंद्र कुशवाह के इस अस्पताल का एक गूगल लोकेशन सहित जीपीएस कैमरे से बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि किस प्रकार अस्पताल का मालिक धर्मेंद्र कुशवाह जो डाक्टर बनकर केबिन में मरीज देख रहा है। वहां उसके पास एक मरीज पहुंचा जहां वो अपनी पैथोलॉजी की जांच रिपोर्ट को धर्मेंद्र कुशवाह को बताता है जो चिकित्सक के रूप में बैठा हुआ है।

उक्त वायरल वीडियो में धर्मेंद्र कुशवाह मरीज को बोल रहा है आपकी रिपोर्ट सही है नॉर्मल है जो दवाई गोली चल रही है वो चलने दीजिए अब इस बात ये सवाल खड़ा होता है कि क्या धर्मेंद्र कुशवाह पैथोलॉजिस्ट है या योग्य चिकित्सक जो मरीज को लेब रिपोर्ट जांच कर उसे इलाज दे सकते है।

सूत्रों की माने तो पहले धर्मेंद्र कुशवाह कई अस्पतालों में कंपाउंडर और टेक्नीशियन के रूप में कार्य करते थे ना तो ये किसी प्रकार के एमबीबीएस डाक्टर है ना पैथोलॉजिस्ट तो आखिरकार धर्मेंद्र कुशवाह इस प्रकार से गैर कानूनी रूप से फर्जी चिकित्सक बन कर इलाज क्यों कर रहा है।

स्वास्थ्य विभाग को चुना लगा रहा —

इस प्रकार से अगर अयोग्य फर्जी डाक्टर मरीज का इलाज करते रहे तो कई मरीज को अपनी जान गवाना पड़ सकता है। किन्तु धर्मेंद्र कुशवाह को भला किसका डर है। स्वास्थ्य विभाग को तो जैसे जेब में लेकर घूमने का भ्रम पालता है। पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं घट चुकी है। किन्तु अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा धर्मेंद्र कुशवाह।

जब दैनिक माधव एक्सप्रेस टीम ने वायरल वीडियो की छानबीन की तो वह मरीज मिला जो वीडियो में इलाज करवाते हुए दिखाई दे रहा है। मरीज ने अपनी पूरी पहचान दैनिक माधव एक्सप्रेस अखबार को बताई और वायरल वीडियो की पूरी कहानी बताई। साथ ही धर्मेंद्र कुशवाह का यह कृत्य चिकित्सक बनकर खुद को डाक्टर समझ कर मरीजों का इलाज करना पूर्ण रूप से गैर कानूनी है।

अब देखना यह है कि क्या अस्पताल का लायसेंस निरस्त होता है या इस अस्पताल में साठ गांठ से निरंतर ये भ्रष्टाचार पनपता चला जाएगा।

इनका कहना —

1. डा. शिंदे (सीएमएचओ, धार)

हा हमारी जानकारी में आया है हमने इसकी जांच करवा रहे है पुनः हमने जांच टीम बना दी है जांच करवा रहे है।

2. वायरल वीडियो में दिख रहा मरीज़। (नाम गोपनीय रखने को कहा गया)

हा में ओर मेरा रूम पार्टनर 12 जुलाई को केएसएस अस्पताल में गए थे। में सुबह से रूम पर था मेरी तबियत खराब होने लगी मेरे पेट में तेज दर्द होने लगा तो हम केएसएस अस्पताल गए। क्योंकि ये हमारे रूम के पास में ही है इसलिए। हालांकि हम यहां जाना नहीं चाहते थे क्योंकि हमने इसके बारे में न्यूज में देखा था कि यहां फर्जी काम होते है।

हमने सोचा मेरे तो पेट में ही दर्द है दवाई गोली से ठीक हो जायेगा चेक कर लेगे तो हम वहां गए। हमने अस्पताल में बोला कि डाक्टर को दिखाना है। पेटदर्द हो रहा तो हमें धर्मेद्र कुशवाह सर के पास भेज दिया गया उन्होंने मुझे चेक किया ओर बोला कि पहले सीबीसी जांच करवाओ तो मैने कहा कि मुझे पेटदर्द है तो भी मुझे बोला कि आप सीबीसी करवाओ। उसके बाद केबिन में आना तो हममें जांच करवाई तो हमें लगा कि यहां तो वास्तविक में धर्मेंद्र कुशवाहा सर को कोई इलाज नहीं आता क्योंकि मेरा पेट दुख रहा ओर ये मुझे खून की जांच करवा रहे, तो मेरे पार्टनर ने फिर मोबाइल निकाल के वीडियो बनाई।

तब धर्मेंद्र कुशवाह सर बोले कि सब ठीक है दवाई गोली चलने दो बाहर मेडिकल से दवाई ले लेने का बोला मुझे। लेकिन मैंने फिर वहां से कुछ नहीं लिया और में बाहर आए। धार में दूसरी जगह गए वहा जाकर पेटदर्द का इलाज करवाया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी