धार। शासन की महत्वपूर्ण योजना के तहत सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर के करकमलों से धार नगर के घोड़ा चौपाटी स्थित आनंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक दो में 82 विद्यार्थियों को निशुल्क साईकिल वितरण की गई।
जिसमें मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष विश्वास पांडे जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, स्कूल प्राचार्य श्रीमती ममता सोलंकी उपस्थित रहे।
साइकिले प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार इस वर्ष 2024-25 में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 4 लाख 50 हजार साइकिलें नि:शुल्क वितरित की जा रही हैं। इसके लिये विभागीय बजट में 195 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
इस अवसर पर अनिल यादव व्याख्याता, राजकुमार मेहरबानी एनएसएस प्रभारी प्रकाश दायमा व्याख्याता शिक्षक श्रीमती किरण पवार, स्काउट प्रभारी भारती वर्मा, साइकिल प्रभारी श्यामराव लहरे, लेखपाल नर्मदा कौशल, शिक्षक दुर्गेश मकवाना सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े